मान्सूनपूर्व कामों पर लगा प्रशासन

अमरावती– इस बार मान्सून का आगमन थोडा जल्दी हो सकता है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा युध्दस्तर पर मान्सून पूर्व काम किये जा रहे है. जिसके तहत शहर की सभी नालियों सहित नालों की साफ-सफाई की जा रही है, ताकि बारिश के पानी की निकासी सुगमता के साथ हो सके. (फोटो- अक्षय नागापुरे)





