अमरावती व भातकुली एपीएमसी में प्रशासकों की हुई नियुक्ति
दोनों बाजार समितियों का स्वतंत्र रुप से किया जा रहा गठन

* अमरावती एपीएमसी से भातकुली तहसील को अलग कर बनाई जा रही फसल मंडी
* बाजार समिति के विभाजन हेतु की गई प्रशासकों की नियुक्ति
* अमरावती एपीएमसी में 3 व भातकुली एपीएमसी में 2 प्रशासक नियुक्त
* दोनों मंडियों के बीच मनुष्यबल सहित चल-अचल संपत्ति का पहले ही हो चुका विभाजन
अमरावती/दि.23 –अमरावती और भातकुली कृषि उत्पन्न बाजार समिति का स्वतंत्र गठन करने के लिए इन दोनों उपज मंडी पर आज से प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. बाजार समिति के विभाजन हेतु अमरावती एपीएमसी में तीन और भातकुली एपीएमसी में दो प्रशासक नियुक्त किए गए हैं.
अमरावती एपीएमसी यह संपूर्ण अमरावती तहसील और संपूर्ण भातकुली तहसील के लिए गठित हुई हैं. लेकिन सहकार पणन व वस्त्रोद्योग विभाग की तरफ से 17 अप्रैल 2025 के शासन निर्णय के तहत 65 तहसीलों में एपीएमसी अस्तित्व में न रहने से प्रत्येक तहसील के लिए एक स्वतंत्र बाजार समिति गठित करने के लिए मुख्यमंत्री बाजार समिति योजना चलाकर 65 तहसीलों में बाजार समिति गठित करने का निर्णय लिया गया हैं. महाराष्ट्र शासन के कक्ष अधिकारी से 26 जून 2025 को मिले पत्रक के मुताबिक मुख्य कृषि उत्पन्न बाजार समिति अस्तित्व में न रहे जिन तहसीलों में उप बाजार कार्यारत हैं, ऐसी उपबाजार का मुख्य कृषि उत्पन्न बाजार समिति में रूपांतर करने को प्राथमिकता देकर अधिनीयम के प्रावधान के मुताबिक संबंधित सक्षम प्राधिकारी द्बारा आवश्यक कार्रवाई करने सूचित किया गया हैं. इसके तहत कृषि उत्पादन के खरीदी-बिक्री के नियमन के लिए अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के भातकुली तहसील में भातकुली, आष्टी और खोलापुर में उपबाजार कार्यरत हैं तथा शासन निर्णय के मुताबिक 65 तहसीलों में भातकुली तहसील का समावेश हैं. यहां स्वतंत्र बाजार समिति गठित करने का निर्णय लिए जाने से अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति का विभाजन किए जाने की जानकारी अमरावती सहकारी संस्था के जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार ने दी हैं. उन्हें प्राप्त अधिकार और महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न पणन अधिनियम 1963 की धारा 44 के तहत अमरावती व भातकुली एपीएमसी को स्वतंत्र गठित किया गया हैं. अमरावती एपीएमसी का विभाजन कर इस समिति के कार्यक्षेत्र से भातकुली तहसील को हटाकर भातकुली तहसील के लिए भातकुली में स्वतंत्र कृषि उत्पन्न बाजार समिति गठित की जा रही हैं और भातकुली तहसील को छोडकर अमरावती एपीएमसी के शेष कार्यक्षेत्र के लिए अमरावती एपीएमसी का गठन किया जा रहा हैं. इस कारण आगामी आदेश तक इन दोनों उपज मंडी में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. अमरावती एपीएमसी में मुख्य प्रशासक के रूप में सुधीर देवीदास खंबायत, सदस्य के रूप में अविनाश महल्ले और प्रशांत गुल्हाने तथा भातकुली एपीएमसी में मुख्य प्रशासक के रूप में अजहर खान सत्तार खान और सदस्य के रूप में ज्ञानेश्वर मारोतराव जगताप की नियुक्ति की गई हैं. यह दोनाेंं नई बाजार समितियों का गठन होने से अब तक अस्तित्व में रही अमरावती एपीएमसी का अस्तित्व समाप्त हो गया और अब दोनों नई एपीएमसी स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आ गई हैं. अमरावती एपीएमसी की भातकुली, आष्टी और खोलापुर उपबाजार की चल व अचल संपत्ति 22 जनवरी को अंतिम मालमत्ता डेडस्टॉक रजिस्टर में रहे विवरण के मुताबिक नई गठित हुई भातकुली उपज मंडी की तरफ इस अधिसूचना के द्बारा स्थानांतर कर दी गई हैं. तीनों उपबाजार का आर्थिक ब्यौरा जैसे थे अवस्था में भातकुली उपज मंडी को सौंप दिया गया हैं. इस तरह अब भातकुली उपज मंडी का अब स्वतंत्र कामकाज शुरू हो गया हैं.
* दोनों मंडी के अब उपबाजार रहेंगे इस तरह
अमरावती और भातकुली का विभाजन होने के कारण अब अमरावती एपीएमसी के तहत अमरावती तहसील के फल व सब्जी मंडी, बडनेरा उपबाजार (अनाज), बडनेरा मवेशी बाजार, शिराला उपबाजार, सब्जी उपबाजार (भातकुली रोड) और माहुली जहांगीर उपबाजार का समावेश रहेगा. भातकुली उपज मंडी में आष्टी और खोलापुर उपबाजार का समावेश रहेगा.





