जिले में 12 हजार विद्यार्थियों का प्रवेश निश्चित
11 वीं की अभी भी 29924 सीटें रिक्त

* विद्यार्थियों को दिया जायेगा मार्गदर्शन
अमरावती / दि. 15– 11 वीं प्रवेश प्रक्रिया के लिए पहले राउंड की अंतिम चयन सूची तकनीकी कारणों से समय पर घोषित नहीं हुई. इस कारण विद्यार्थियों में संभ्रम निर्माण हो गया था. बदले टाइमटेबल के मुताबिक 30 जून को सूची घोषित होनेवाली थी. लेकिन वह 28 जून को ही घोषित हुई. इसके मुताबिक अब तक जिले में 12 हजार 256 विद्यार्थियों का प्रवेश निश्चित हुआ है तथा 29 हजार सीटें अभी भी रिक्त है.
इस बार जिले में 42 हजार 180 सीटें रिक्त हैं. जिन विद्यार्थियों का प्रवेश अभी भी बाकी है. ऐसों के लिए 10 से 13 जुलाई तक दूसरा प्रवेश राउंड की प्रक्रिया चलाई गई. ऐसी जानकारी प्रवेश समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले ने दी है. जिले में इस बार 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया केन्द्रीय ऑनलाइन तरीके से चलाई जा रही है. इसके तहत जिले के 310 कनिष्ठ महाविद्यालय के 42 हजार 180 सीटों के लिए अब तक 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन किया है. इस वर्ष तकनीकी दुविधा के कारण 11 वीं प्रवेश में देरी हुई. जिन विद्यार्थियों का प्रवेश होना है, उनके लिए प्रवेश का दूसरा राउंड चलाए जाने की जानकारी प्रवेश समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले ने दी है. इसके मुताबिक प्रवेश के लिए पंजीयन व फार्म 10 से 13 जुलाई तक भरे गये. पश्चात गुणवत्ता सूची 18 जुलाई को घोषित होगी. उसके बाद विद्यार्थियों को संबंधित कनिष्ठ महाविद्यालय में प्रवेश 18 से 21 जुलाई तक लेते आ सकेगा.
* कॉमर्स विषय के अवसर
विद्यार्थियों को व्यापार में रूचि है. वे एकाउंटिंग, फायनांस अथवा मार्केटिंग में करियर कर सकते हैं. एकाउंटंट आर्थिक व्यवहार दर्ज रखते हैं और फायनांशियल ट्रेटमेंट तैयार करते हैं. फायनांस प्रोफेशनल्स निवेश, कर्ज और अन्य आर्थिक व्यवहार का व्यवस्थापन करते हैं. मार्केटिंग प्रोफेशनल लोगों को उत्पादन और सेवा की जानकारी देते हैं.
* विज्ञान विषय के अवसर
जिन विद्यार्थियों को साइंस में रूची है वे इंजीनियरिंग, मेडिकल अथवा रिसर्च में करियर शुरू कर सकते हैं. इंजीनियरिंग में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग कर सकते हैं. डॉ. डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट और नर्स यह मेडिकल क्षेत्र में आते हैं. फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी और पर्यावरण शास्त्रज्ञ के रूप में संशोधक काम कर सकते हैं.
* कला विषय के अवसर ,
आर्टस में रूची रहनेवाले विद्यार्थी डिजाइंग, फाइन आर्ट अथवा परफार्मिंग आटर्स में करिअर कर सकते हैं. ग्राफिक डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन और टैक्सटाइल डिजाइन में डिजाइनर काम कर सकते हैं. पत्रकार, चित्रकार, शिल्पकार अथवा फोटोग्राफर के रूप में फाइन आर्टिस्ट काम कर सकते हैं. अभिनेता सहायक अथवा परफार्मिंग आर्टिस्ट करियर कर सकता है.





