कक्षा 11 वीं के प्रवेश पंजीयन की हुई शुरुआत

इससे पहले प्रक्रिया में आई सभी त्रुटियों को किया गया दूर

पुणे/दि.26 – कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु अमल में लाई जा रही केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते अस्थाई ब्रेक के बाद अब एक बार फिर शुरु कर दिया गया है. जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु महाराष्ट्र प्रथम वर्ष कनिष्ठ महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया आज 26 मई को सुबह 11 बजे से शुरु हुई. जिसमें रहनेवाली तमाम त्रुटियों को शिक्षा विभाग ने दूर कर दिया है. जिसके चलते अब सभी विद्यार्थी कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु अधिकृत ऑनलाइन पोर्टल पर सुचारु तरीके से अपना पंजीयन करा सकेंगे.
बता दें कि, इससे पहले कक्षा 11 के प्रवेश की प्रक्रिया 11 मई को शुरु हुई थी. परंतु कुछ ही घंटे के भीतर विद्यार्थी एवं अभिभावकों को पोर्टल पर प्रवेश हेतु पंजीयन करने में दिक्कते होने लगी. विशेष तौर पर मोबाइल डिवाइस पर ऐसी दिक्कते ज्यादा हुई और पंजीयन के दौरान कई तरह की त्रुटियां भी दिखाई दी. जिससे अभिभावक त्रस्त हो गए. इसके उपरांत शिक्षा विभाग ने देखभाल व दुरुस्ती हेतु इस वेबसाइट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. वहीं आज इस पोर्टल को तमाम त्रुटियां दूर करते हुए दुबारा शुरु किया गया और अब विद्यार्थियों से अंतिम मुदत से पहले आवेदन पूर्ण करने का आवाहन किया गया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है. इससे पहले केवल किसी विशिष्ट क्षेत्र के लिए ही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जाती थी. वहीं अब समूचे राज्य हेतु पहली बार केंद्रीयकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई है. साथ ही इस नए प्लैटफॉर्म पर विद्यार्थियों को महाराष्ट्र के महाविद्यालयों में बिना किसी निर्बंध के आवेदन करने की अनुमति भी दी गई है. इस पोर्टल के दुबारा कार्यान्वित हो जाने के चलते विद्यार्थियों को 3 जून की अंतिम मुदत से पहले पंजीयन करने की सलाह दी गई है. ताकि उन्हें कक्षा 11 में प्रवेश मिल सके.

Back to top button