संगाबा विद्यापीठ में अग्रेजी संवाद कौशल्य पदवी अभ्यासक्रम में प्रवेश शुरू

अमरावती /दि.17 – संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग की ओर से अंग्रेजी संवाद कौशल्य पदवीका अभ्यासक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं. यह अभ्यासक्रम एक वर्ष का हैें. यह अभ्यासक्रम पदवीधारको को करिअर में उत्कृष्ट्र संवाद कौशल्य विकसित करने के लिए उपयुक्त हेैं.
एक वर्ष के इस अभ्यासक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी शाखा का पदवीधर होना अनिर्वाय हैं. आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग की ओर से शुरू इस अभ्यासक्रम ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश लेकर लाभ ले ऐसा आवाहन संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने किया हैं





