सूतगिरणी में ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान

पौधारोपण व स्वच्छता जनजागृति कार्यक्रम हुआ

* अमरावती मनपा स्वच्छता विभाग व बडनेरा जोन क्रमांक 4 के तत्वावधान में उपक्रम
अमरावती /दि.15– बडनेरा जोन क्रमांक 4 अंतर्गत आनेवाले प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी में ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत पौधारोपण व स्वच्छता जनजागृति कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ. मंगलवार 15 जुलाई को स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक इस अभियान की पृष्ठभूमि पर अमरावती मनपा स्वच्छता विभाग व जोन क्रमांक 4 बडनेरा के संयुक्त तत्वावधान में विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया.
इस अभियान के तहत मनपा प्राथमिक व माध्यमिक शाला जेवड में विद्यार्थियों के साथ ‘स्वच्छ हाथ’ विषय पर प्रस्तुतिकरण किया गया. छात्रों में स्वच्छता बाबत जागरुकता बढाने के मकसद से इस कार्यक्रम में पौधारोपण व पौधों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक प्रमुख रुप से उपस्थित थी. उनका स्वागत पुष्पगुच्छ व पौधा देकर किया गया. शिल्पा नाईक के हाथों पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए हाथ धोने का उचित तरीका दिखाया और पौधों का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, शहर समन्वयक श्वेता बोके, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक शारदा गुल्हाने, मुख्याध्यापिका शीला डांगे, शिक्षक प्रशांत नालसे, स्वच्छता निरीक्षक वैभव खरड, सागर राजूरकर, सोपान माहुलकर, प्रियंका बैस समेत शाला के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थी. कार्यक्रम में सामूदायिक संगठक, विविध महिला बचत गट, स्वास्थ कर्मचारी, सफाई कामगार, आशा वर्कर, वरिष्ठ नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

* उपक्रम का मकसद
शालेय विद्यार्थियों में स्वच्छता बाबत जनजागृति बढाना और पर्यावरण रक्षण के लिए पौधारोपण को प्रोत्साहन देना, ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ यह केंद्र शासन के अभियान पर स्थानीय स्तर पर प्रभावी रुप से अमल हो यही, इस उपक्रम का मुख्य उद्देश्य था.

Back to top button