मोटर चोर निकले एड. शर्मा के हमलावार

भातकुली पुलिस ने की कार्रवाई

* खेत से मोटर चुराने के साथ-साथ एड. शर्मा पर हमला करने की बात भी स्वीकारी
अमरावती /दि.16 -भातकुली पुलिस ने अनजाने में गाडगे नगर मेंं एड. दिनेश शर्मा पर हुए हमला कर उन्हें लूटने का मामला सुलझा लिया हैं. भातकुली पुलिस ने खेत से मोटर चुरानेवाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. लेकिन पूछताछ के दौरान इन संदिग्धों ने भातकुली थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 खेतों से मोटर पंप चुराने के साथ-साथ गाडगे नगर में एड. शर्मा पर हमला कर उन्हें लूटने की भी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों के पास से 1 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय उर्फ संज्या दादाराव कांबले (27), गणोरी ग्राम निवासी अभिजीत उर्फ अभ्या शरद गावंडे (22) दरोगा प्लॉट निवासी रोशन सोपान काले (22) का समावेश है.
जानकारी के अनुसार भातकुली पुलिस को थाना क्षेत्र में स्थित किसानों के खेतों में कुओं पर लगी पानी की मोटर चोरी होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को संदेह के आधार पर मंगलवार को अपनी हिरासत में लिया था. पुलिस ने जब इन आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपियों ने चार खेतों में मोटर पंप चुराने का अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपियों से और गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने गाडगे नगर में एड. दिनेश शर्मा पर हमला कर लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ.
आरोपियों ने दी गई जानकारी में बताया कि 6 अक्तूबर को न्यायालय से अपने घर के लिए जा रहे एड. दिनेश शर्मा जब शेगांव नाका पर पहुंचे तो ऑटो वाले के साथ उनकी बहस चल रही थी. इसी दौरान तीनो आरोपी भी वहां पहुंचे थे. उन्होंने एड. शर्मा की वेशभूषा देख उन्हें बडा आसामी समझा और बहाने से तीनों आरोपीयो ने एड. शर्मा को अपनी मोटर साईकिल पर बिठा लिया. इसके बाद आरोपी एड. शर्मा को कठोरा रोड की तरफ ले गए. इसकेे बाद सुनसान सडक देख इन आरोपियों ने एड. शर्मा के सिर पर पत्थर से जानलेवा हमला कर उनसे मोबाइल और रुपए लूट लिए और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन, पानी की मोटर, दोपहिया वाहन और नकद राशि सहित कुल 1 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रविंद्र राजुलवार, सुनील पटेल, प्रशांत यादव, उमेश हरणे, विवेक मोहोड, आशीष बागडे, किशोर आवनकर, अतुल ठाकरे और अशोक सुने ने की है.

Back to top button