आडवाणी का विष्णु व्यास पर आरोप

5.5 लाख की निर्माण सामग्री चोरी की ?

* राजापेठ थाने में शिकायत व अपराध दर्ज
अमरावती/ दि. 23- बडनेरा रोड के सातुर्णा के पास रोड टच जमीन को लेकर चल रहे कथित विवाद में नया मोड आया. जब राहुल हरीश आडवाणी (32, नवजीवन कॉलोनी) ने प्रसिध्द ऑटो मोबाइल कारोबारी विष्णु प्रसाद व्यास और एक अन्य पर उनकी 5.5 लाख रूपए की निर्माण सामग्री गायब कर देने का आरोप किया. आडवाणी ने राजापेठ थाने में शिकायत दी है. उस आधार पर पुलिस ने विष्णु व्यास, धु्रव व्यास व अन्य एक के विरूध्द विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि सातुर्णा के उक्त क्षेत्र में व्यास का बडा प्लॉट है और उनका बाइक शोरूम भी वहां संचालित है. उसके ठीक बगल में राहुल और उनके पिता हरीश आडवाणी ने हाल ही में जायसवाल से सर्वे नं. 17/2/ ब में 20 आर जमीन खरीदी. जिसका गत 23 नवंबर को फ्रंट 80 फीट और चौडाई 269 फीट बताई गई. मगर शिकायत के मुताबिक रामगोपाल व्यास ने अतिक्रमण कर प्रिकाष्ट सीमेंट की दीवार तैयार कर कंपाउंड बना दिया और आडवाणी के फोन करने पर उनकी दवा दुकान में बुलाया. वहां अतिक्रमण क्यों किया पूछते ही व्यास ने गाली गलौज शुरू कर दी. मारने की धमकियां दी.
शिकायत में कहा गया कि प्लॉट की सुरक्षा के लिए चारों ओर सीसीटीवी लगाए. उसका भी 1 लाख 50 हजार का साहित्य व अन्य निर्माण सामग्री वहां रखी थी. जो शिकायत के अनुसार विष्णु व्यास और ्रध्रुव व्यास और एक अन्य ने गायब कर देेने का नजारा सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड होेने का दावा राजापेठ थाने में की गई शिकायत में किया गया है. पुलिस ने व्यास पर भादवि धारा 448, 427, 389, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. उप निरीक्षक प्रकाश जगताप आगे जांच कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि व्यास ने कुछ दिनों पहले ही पत्रकार परिषद लेकर आडवाणी पर अपनी जमीन का हिस्सा कब्जाने का आरोप किया था. यह भी कहा गया था कि आडवाणी का प्लाट का फ्रंट कम होने पर व्यास से जमीन खरीदी की पेशकश की थी. व्यास ने वह पेशकश ठुकरा दी थी. ऐसे में अब प्रकरण थाने तक पहुंच गया है.

Back to top button