अद्यंत जयसवाल राज्य अबेकस प्रतियोगिता में प्रथम
सबसे छोटे प्रतिभागी ने शहर का नाम किया रोशन

अमरावती/दि.6 – अमरावती के प्रतिभाशाली नन्हें छात्र मास्टर अद्यंत स्नेहिल जयस्वाल ने अपनी असाधारण बुद्धिमत्ता और तेज मानसिक क्षमता का परिचय देते हुए राज्यस्तरीय अबेकस परीक्षा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर शहर का गौरव बढाया है. नारायणा विद्यालय अमरावती के छात्र अद्यंत ने बेसिक अबेकस के प्रथम और द्वितीय स्तर पर दोनों में पूरे महाराष्ट्र राज्य में सफलता प्राप्त की. विशेष बात यह रही कि वे इस प्रतियोगिता में आयु के अनुसार सबसे छोटे प्रतिभागी रहे.
यह प्रतियोगिता स्व. श्री सुंदरलालजी राठी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मास्टर किड्स ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित की गई थी. पुरस्कार वितरण समारोह 4 अक्टूबर को रूद्रेश लॉन में संपन्न हुआ. अद्यंत को प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य चांदले के हाथों प्रदान की गई. अद्यंत को प्रशिक्षण एक्टिव अबेकस अकादमी, शंकर नगर की संचालिका शशि काकानी के मार्गदर्शन में प्राप्त हुआ. डॉ. स्नेहिल गंगाप्रसाद जयसवाल और डॉ.ह्षिका जयसवाल के अद्यंत पुत्र है. उनकी इस उपलब्धि पर दादी आशा जयसवाल, बुआ स्मृति जयसवाल, मामा डॉ. अनूप अग्रवाल, मामी प्रो. करिश्मा जयसवाल एवं अन्य परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया.





