किसान पुत्र का सीए बनने पर स्नेहिल सत्कार

आदेश जुनघरे ने किया है क्वालिफाइ

अमरावती/ दि. 10 -पुसदा के प्रगतिशील किसान राजेन्द्र जुनघरे के चिरंजीव आदेश जुनघरे ने सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने से संपूर्ण परिसर में उत्साह तथा आनंद का वातावरण है. पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश साबले ने गत दिनों आदेश जुनघरे का माता- पिता की उपस्थिति में स्नेहिल, भावनात्मक, पारिवारिक अंदाज में सत्कार किया.
इस समय राजेन्द्र जुनघरे, संगीता जुनघरे, संतोष कडू, नरेंद्र भोंडे, गणेश कडू, प्रफुल्ल भोरे, रूपेश जुनघरे आदि उपस्थित थे. प्रकाश साबले ने विपरित परिस्थितियों में किसान पुत्र की सफलता पर आनंद व्यक्त किया. उन्होेंने आदेश का अनुसरण कर शैक्षणिक क्षेत्र में प्रगति का आवाहन किया है.

 

 

Back to top button