अमरावती से धरे गए अफगानी अंजीर के लूटेरे

मुंबई से दिल्ली भेजे गए 1.10 करोड रुपए के अंजीर की खेप को लूटा था

* 6 जनवरी को मुंबई से ट्रक में भरकर 2230 पेटी अंजीर भेजा गया था दिल्ली
* ट्रक 9 जनवरी तक दिल्ली नहीं पहुंचा था, खोजबीन करने पर राजस्थान के कोटा में खाली खडा मिला था
अमरावती /दि.15- आज दोपहर राजस्थान की कोटा पुलिस ने अमरावती पहुंचकर यहां के एक होटल में रुके तीन से चार लोगों को अपनी हिरासत में लिया. जिनके पास से सूखा मेवा रहनेवाले अंजीर की 50 पेटियां भी जब्त की गई. इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि, इन तीनों-चारों लोगों ने अफगानिस्तान से भारत भेजी गई अंजीर की खेप में से मुंबई से ट्रक में भरकर दिल्ली हेतु रवाना की गई अंजीर की 2230 पेटियां बीच रास्ते में लूट ली थी और ट्रक को राजस्थान के कोटा शहर में खाली छोडकर भाग गए थे. जिसके बाद इस गिरोह के तीन-चार सदस्य चोरी का माल बेचने के लिए अमरावती पहुंचे है. लेकिन यहां पर ड्रायफ्रूट के एक बडे विक्रेता द्वारा दिखाई गई सजगता व सतर्कता के चलते सभी आरोपी चोरी के माल सहित पकडे गए. जिन्हें कोटा पुलिस अपने साथ लेकर राजस्थान रवाना हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस समय भारत और पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चल रही तनातनी के चलते अफगानिस्तान से सूखे मेवों की खेप को सडक मार्ग के जरिए लाना संभव नहीं है. ऐसे में कार्गो सेवा से जरिए सूखे मेवों से भरे कंटेनरों को अफगानिस्तान से सीधे मुंबई भेजा जा रहा है. जहां से सूखे मेवों की खेप को देश के अलग-अलग शहरों में भेजा जाता है. इसी के तहत मुंबई के एक बडे व थोक व्यापारी ने विगत 6 जनवरी को अंजीर की 2230 पेटियों को ट्रक में लादकर दिल्ली के लिए रवाना किया था. इस माल की कुल कीमत 1 करोड 10 लाख रुपए रहने की जानकारी है. परंतु 6 जनवरी को मुंबई से रवाना हुआ यह ट्रक 9 जनवरी तक दिल्ली नहीं पहुंचा था. जिसके चलते मुंबई एवं दिल्ली के व्यापारियों ने ट्रक की खोजबीन करनी शुरु की, तो यह ट्रक राजस्थान के कोटा शहर के पास एक सुनसानी स्थान पर पूरी तरह से खाली खडा बरामद हुआ. जिसमें से अंजीर की पूरी खेप नदारद थी. जिसके चलते इस घटना को लेकर कोटा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की गई.
इधर दूसरी ओर करीब 2-3 दिन पहले अमरावती शहर में सूखे मेवों का कारोबार करनेवाले एक बडे व्यापारी के यहां 3 से 4 लोग पहुंचे. जिन्होंने अपने पास बेहद उमदा क्वॉलिटी वाला अंजीर रहने की बात कहते हुए अपेक्षाकृत सस्ते दामों पर अंजीर का माल बेचने की पेशकश भी की. जिसके चलते अमरावती के व्यापारी ने उन लोगों से माल का सैम्पल दिखाने हेतु कहा और जब उन लोगों ने सैम्पल के तौर पर एक पेटी अंजीर लाकर दिखाया, तो उस व्यापारी ने उस पेटी और उसमें रखे माल की अपने मोबाइल में बाकायदा एक वीडियो क्लीप बना ली. चूंकि अमरावती के व्यापारी को उन लोगों पर थोडा संदेह हो गया था और उसे अपने परिचय में रहनेवाले मुंबई एक व्यापारी के अंजीर की खेप गायब हो जाने की जानकारी भी थी. तो उसने बडी होशियारी दिखाते हुए मुंबई के उस व्यापारी को वॉटस्एप पर अपने मोंबइल में ली गई वीडियो क्लीप भेजने के साथ ही पूरे मामले की जानकारी दी. जिससे मुंबई के व्यापारी ने राजस्थान की कोटा पुलिस को अवगत कराया तथा मुंबई का वह व्यापारी एवं कोटा पुलिस का दल तुरंत ही अमरावती के लिए रवाना हो गए. इधर अमरावती के व्यापारी ने उन तीनों-चारों लोगों को इन तमाम बातों की भनक भी नहीं लगने दी. बल्कि उनके द्वारा दिखाया गया माल पसंद आने की बात कहते हुए उनसे 50 पेटी अंजीर खरीदने की तैयारी भी दर्शायी तथा जल्द से जल्द माल लाकर देने के लिए कहा. जिसके चलते वे तीनों-चारों लोग झांसे में रह गए. इसी बीच मुंबई के व्यापारी और राजस्थान पुलिस का दल अमरावती पहुंच गए तथा उन 3-4 लोगों को चित्रा चौक के पास स्थित एक पॉश होटल से गिरफ्तार किया गया. जहां पर वे सभी लोग पिछले 3-4 दिनों से रुके हुए थे.
खास बात यह है कि, पकडे गए आरोपियों के पास से बरामद अंजीर की पेटियों पर लिखे बैच नंबर और कोड नंबर की जब जांच-पडताल की गई, तो पता चला कि, यह उसी खेप का हिस्सा है, जिसे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना किया गया था और जो खेप बीच राह में अचानक ही गायब हो गई थी. ऐसे में राजस्थान पुलिस का दल उन सभी आरोपियों को अपने साथ लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गया है. जहां पर उनसे माल की बची हुई खेप और इस मामले में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

Back to top button