होटल में पार्टी होने के बाद अज्ञातों ने की युवक की हत्या

सोनेगांव थाना क्षेत्र के होटल प्राईड के सामने की घटना

नागपुर/दि.27 – सोनेगांव थाना क्षेत्र में होटल प्राईड के सामने एक युवक की 4 से 5 अज्ञात युवकों ने हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार 26 दिसंबर को तडके 5 बजे के दौरान उजागर हुई. मृतक का नाम प्रणय ननावरे हैं.
पुरानी दुश्मनी के चलते अथवा अन्य किसी विवाद में यह हत्या होने का अंदेशा पुलिस को है. दोपहर तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे थे. शुरूआत में पार्टी शुरू रहते उनमें मामूली विवाद हुआ. पश्चात होटल के बाहर आने पर इस विवाद ने मारपीट का स्वरूप ले लिया. गंभीर रूप से घायल होने से प्रणय की मृत्यु होने की जानकारी है. वर्तमान में उत्साह में ज्यादा प्रतिबंध न रहे, ऐसी सरकार की सोच है. युवाओं में इस कारण हर्ष व्याप्त है. क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन निमित्त जल्लोष करने की दृष्टि से शराब बिक्री देर रात तक शुरू रखने और राजस्व बढाने की योजना है. ऐसे में कुछ बुरे परिणाम भी होते हुए इस निमित्त से दिखाई दे रहे है.

 

Back to top button