पिता और भाई से विवाद कर युवक ने लगाई फांसी
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी की घटना

अमरावती/दि.19 – एक 35 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी के साथ बाहर घुमकर घर लौटने के बाद शराब के नशे में अपने पिता और भाई के साथ विवाद किया. पश्चात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 17 दिसंबर की शाम 8.30 बजे के दौरान फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी में घटित हुई. खुदकुशी करनेवाले युवक का नाम अभिजीत किसनराव तायवाडे है.
जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर को अभिजीत अपनी पत्नी के साथ बाहर घुमने गया था. उसने शराब का सेवन किया हुआ था. रात 8.30 बजे के दौरान वह अपनी पत्नी के साथ घर लौटा और किसी बात को लेकर पिता और भाई के साथ विवाद करने लगा. परिवार के सदस्यों ने मामला शांत करने का प्रयास किया. लेकिन अभिजीत किसी की सुनने तैयार नहीं था. कुछ समय बाद वह घर की उपरी मंजिल पर कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. काफी समय तक कोई जवाब नहीं मिला तब पत्नी ने खिडकी से कमरे में नजर दौडायी तो उसे अभिजीत फांसी पर लटका दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





