चोरी करने के बाद डीवीआर लेकर चोर भागा

परतवाडा/दि.15 – यहां के देवमाली परिसर के विनोद बडोदे के घर में सेंध लगाकर शातीर चोर ने 1 लाख 78 हजार 768 रुपए का माल चुरा लिया. 4 से 13 दिसंबर के दौरान यह घटना घटित हुई. परतवाडा पुलिस ने शनिवार की रात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
चोर ने विनोद बडोदे के यहां से 11 ग्राम के सोने के टॉप, 10 ग्राम की चैन, पांच ग्राम का मंगलसूत्र, एक ग्राम का सोने का मणी, सीसीटीवी का डीवीआर, सीसीटीवी कैमरा, वायफाय मॉडल आदि माल चुराया. बडोदे परिवार अपने भांजे के विवाह के लिए नागपुर गए हुए थे. घर लौटे तब उन्हें मुख्य दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया. शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button