पत्नी के जन्मदिन का केक काटकर पति ने लगाई फांसी
राजापेठ थाना क्षेत्र के शंकर नगर रोड की घटना

अमरावती/दि.19 -पत्नी के जन्मदिन की खुशी में मध्यरात्रि को केक काटने के तीन घंटे बाद देर रात को पति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. यह सनसनी खेज घटना राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले शंकर नगर रोड स्थित डॉ. कावलकर अस्पताल के सामने स्थित मकान में घटित हुई. आत्महत्या करनेवाले युवक का नाम लक्ष्मीनारायण नगर निवासी देवेश रमेशलाल चावला (36) हैं.
जानकारी के मुताबिक देवेश चावला अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लक्ष्मीनारायण नगर में रहता था. बुधवार 17 दिसंबर की मध्यरात्रि को पत्नी का जन्मदिन रहने से देवेश ने अपने पत्नी और बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया. जन्मदिन को लेकर पत्नी और बच्चों के साथ गुरूवार को बाहर घुमने की योजना भी बनाई गई थी. केक काटने के कुछ देर बाद पत्नी दोनों बच्चों के साथ बेडरूम में सोने चली गई. जबकि पति हॉल में ही सोफे पर बैठा था. देर रात 3 बजे जब देवेश की पत्नी की निंद खुली तो पति बेडरूम में दिखाई नहीं दिया. बाहर आकर देखा तब दरवाजा भीतर से बंद था. इस कारण पत्नी ने बालकनी के स्टोअर रूम का दरवाजा खोलकर हॉल में देखा तो पति फांसी पर लटका दिखाई दिया. यह नजारा देखकर पत्नी ने चिखना शुरू कर दिया और हॉल का दरवाजा किसी तरह खोलकर देवेश को नीचे उतारा और छाती दबाकर मुंह से सांस देकर उन्हें होश में लाने का प्रयास किया. लेकिन देवेश के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. देवेश की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. मृतक देवेश ने हॉल के बोर्ड पर स्केचपेन से अपना सुसाईड नोट छोडा हैं. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मृतक का मोबाइल जब्त कर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.





