इंस्टा पर पहचान के बाद फंसाया प्रेमजाल में, किया शोषण
हवस मिटाकर पैसे भी ऐंठे, फिर किया शादी से इंकार

* पुलिस ने किया मामला दर्ज
* राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.4- शहर के एक केअर सेंटर में नौकरी करनेवाली 20 वर्षीय युवती को अकोला जिले के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण किया. साथ ही 80 हजार रुपए भी ऐंठ लिए. पश्चात शादी करने से इंकार कर दिया. हताश हुई पीडिता की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने मुर्तिजापुर के प्रतिकनगर निवासी साहील दिनेश घाटोल (25) के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र के एक केअर सेंटर में काम करनेवाली 20 वर्षीय युवती अकेली ही रहती हैं. उसके माता-पिता की आपस में अनबन रहने से दोनों ने दूसरा विवाह कर लिया हैं और दोनों अलग रहते हैं. युवती ने फिलहाल नौकरी छोड दी हैं. शिकायत के मुताबिक पीडिता की मार्च 2024 में इंस्टाग्राम अॅप पर साहिल घाटोल से पहचान हुई थी. पश्चात साहील ने युवती से उसका मोबाईल नंबर मांगा था और दोनों एक-दूसरे से फोन पर बातचीत किया करते थे. कुछ दिनों बाद साहिल ने उसके सामने प्यार का इजहार किया और अपने ही गांव का एक दोस्त गौरव हिरोडे जो अमरावती में किराए का कमरा लेकर नंदा मार्केट के नागबाबा मंदिर के पास रहता था, के कमरे पर पीडिता को बुलाया. 25 जुलाई की रात 8 से 9 बजे के दौरान दोनों मिले तब साहिल ने उसे शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किए. पश्चात दूसरे दिन उसे उसके कमरे पर लाकर छोड दिया. उसके बाद फिर से पीडिता का शारीरिक शोषण किया. 27 अगस्त 2025 को साहील पीडिता के कमरे पर पहुंचा और वहां पर भी उसने उस पर लैंगिक अत्याचार किए. उसके बाद जब पीडिता शादी का प्रस्ताव रखती तो साहील टालमटोल जवाब देता रहा और अपने पर कर्ज रहने के बहाने पीडिता से टूकडो में पैसे लेता रहा. पीडिता ने उस पर विश्वास कर 80 हजार रुपए दिए. 29 नवंबर को साहील फिर से अपनी प्रेमिका से मिलने आया. तब उसने स्पष्ट शब्दों में शादी करने से इंकार कर दिया और पैसे भी न देते हुए उसे धमकी देकर चला गया. हताश हुई प्रेमिका ने आखिरकार राजापेठ थाना पहुंकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने साहिल घाटोल के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2), 9 (एम), 69, 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





