कर्ज से परेशान पति के बाद पत्नी की आत्महत्या
उमरखेड तहसील के भवानी ग्राम की घटना

यवतमाल/दि.22 – कर्ज से परेशान होकर पति ने शनिवार 20 दिसंबर को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पश्चात रविवार 21 दिसंबर को पत्नी ने खुदखुशी कर ली. उमरखेड तहसील के भवानी ग्राम में घटित इस घटना से खलबली मच गई हैं. आत्महत्या करनेवाले दम्पति का नाम अशोक दत्ता कुंटलवाड (50) और सविता अशोक कुंटलवाड (45) हैं.
कुंटलवाड दम्पति के पास तीन एकड खेती हैं. उसी पर परिवार का पेट भरता है. अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण फसल न होने और कर्ज के कारण किसान अशोक कुंटलवाड परेशान थे, ऐसे में शनिवार को वे घर के बाहर निकले. काफी समय तक घर न लौटने से उनकी तलाश की गई. तब कुएं से उनका शव बरामद हुआ. पति के आत्महत्या से हताश हुई पत्नी सविता कुंटलवाड ने भी रविवार को कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली. दम्पति द्बारा कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी रिश्तेदारों ने दी है. मृतक दम्पति के पीछे एक बेटा और तीन बेटी का परिवार हैें. इस प्रकरण में दराटी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.





