यश कडू की गिरफ्तारी के बाद जेवड नगर में गुंडों का तांडव

आधी रात को बना दहशत का माहौल

* तोडफोड, पथराव थर्रा उठा एरिया
* 5 उपद्रवी दबोचे
अमरावती/दि.2 – जेवड नगर में बीती रात उस समय हंगामे और दहशत का वातावरण देखा गया, जब एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के खिलाफ दर्जनों लोग सडकों पर उतर आए. गलियों में तांडव करने लगे. सूत्रों की मानों तो रात 11 बजे के करीब 40 से 60 हथियारबंद युवकों ने पूरे एरिया में जमकर उत्पात मचाया. तोडफोड, पथराव करने के साथ युवा गालियां भी बक रहे थे. फलस्वरुप एरिया के लोग सर्द रात में थर्रा उठे थे.
इस बारे में विस्तृत जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे के दौरान पुराने केस में यश कडू नामक आरोपी को अरेस्ट किया. पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में शांति थी, किंतु देर रात 11 बजे यश कडू के कथित समर्थक का एक बडा समूह हाथों में रॉड, डंडे, लाठियां और पत्थर लेकर जेवड नगर की गलियों में घुस गया.
* वाहनों की तोडफोड, सामान फेंका
जानकारी के अनुसार गलियों में खडी अनेक दुपहिया और दो फोर वीलर को इस सशस्त्र समूह ने निशाना बनाया, उसकी तोडफोड की. यह गुंडे घरों के बाहर रखे सामान को फेंकने के साथ दुकानों को भी निशाना बना रहे थे. करीब आधे घंटे तक एरिया में अराजकता का माहौल रहा. खुलेआम गालिया बकना और डंडे व रॉड लहराना के साथ दहशत फैलाकर हमलावर देर रात भाग गए. एरिया में हुए नुकसान का आकलन पुलिस कर रही है.
पुलिस के पहुंचने तक आरोपी भाग गए थे. उन्होंने 20 टू-वीलर और 2 कारों की तोडफोड की. घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे है. राजापेठ पुलिस ने 40-60 उपद्रवियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही थी. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार दोपहर तक 5 आरोपियों को दबोच लिया था. उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की धरपकड समाचार लिखे जाने तक चल रही थी.
जेवडनगर के लोगों में गत रात से दहशत के साथ गुस्सा भी देखा जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे है कि, एक गुंडे की गिरफ्तारी के बाद इतनी हिंसा कैसे हो गई? पुलिस समय पर क्यों नहीं पहुंची? आनेवाले दिनों में प्रशासन पर इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का दबाव बढेगा, ऐसे आसार बताए जा रहे थे.

Back to top button