ब्रेक के बाद शुरु हुई बारिश से हाहाकार
बुलढाणा, हिंगोली, परभणी व बीड जिले के कई गांव जलमग्न

* अकोला जिले में पिता-पुत्र बहे, बेटे का शव मिला, पिता की खोज जारी
* कई जिलो के लिए मौसम विभाग ने जारी किया हाईअलर्ट
मुंबई/दि.22 – कुछ दिनों के विश्राम पश्चात अब राज्य के अधिकांश हिस्सो में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और राज्य के कई इलाको में झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में भले ही थोडीबहुत राहत मिलती नजर आ रही है, लेकिन कई इलाको में मूसलाधार बारिश होने के चलते हाहाकार मचा हुआ है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. कल आधी रात के बाद शुरु हुई सततधार बारिश के चलते बुलढाणा, हिंगोली, परभणी व बीड जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है तथा बारिश का पानी खेत-खलिहानों सहित रिहायशी इलाको में जा घुसा है. जिसके चलते जलजमाव वाले हालात बने हुए है. वहीं अकोला जिले की तेल्हारा तहसील अंतर्गत उबारखेड गांव के नाले में आई बाढ में एक पिता-पुत्र के बह जाने की जानकारी है. जिसमें से बेटे का शव आज सुबह बरामद हो गया. वहीं बाढ में बहे पिता की तलाश जारी है.
उल्लेखनीय है कि, विगत कई दिनों से बारिश नदारद रहने के चलते किसानों में काफी हद तक चिंता वाला माहौल था और खेतो में दुबारा बुआई करने का संकट मंडरा रहा था. ऐसे में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होते ही किसानों की चिंता कुछ हद तक कम हुई है. लेकिन यही बारिश अब खेती-किसानी का नुकसान करने पर आमादा दिखाई दे रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 से 4 दिनों के दौरान राज्य के कई इलाको में जोरदार व झमाझम बारिश होने की संभावना जताते हुए कई जिलो के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किए है,
प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार से शुक्रवार तक रायगड, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग जिलो को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. इसके अलावा ठाणे जिले के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट है. वहीं कोल्हापुर, सातारा घाट व पुणे घाट परिसर में मंगलवार से गुरुवार तक मूसलाधार बारिश होने का अंदेशा है.
* लोणार तहसील में मूसलाधार, पांगरा डोले गांव हुआ जलमग्न
इस बीच बुलढाणा जिले के लोणार तहसील में बिती रात से मूसलाधार बारिश चल रही है. इस तहसील का पांगरा डोले गांव लगभग जलमग्न हो गया है तथा खेत-खलिहानो सहित रिहायशी मकानों में बारिश का पानी जा घुसा है. इसके अलावा टिटवी व नांदरा परिसर में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके अलावा परभणी एवं बीड जिलो के कई इलाको में भी मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त होने की जानकारी है.

* खेत से लौटते समय पिता-पुत्र बहे नाले में
अकोला जिले में सोमवार 21 जुलाई की रात से शुरु हुई जबरदस्त बारिश के चलते कई इलाको में बाढसदृष्य हालात पैदा हो गए थे. इसी बीच तेल्हारा तहसील के उबारखेडा निवासी पिता-पुत्र नाले में आई बाढ के पानी में बह गए. जिसमें से वैभव गवारगुर नामक बेटे का शव आज मंगलवार की सुबह कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ. वहीं उसके पिता मनोज गवारगुर का कहीं कोई पता नहीं चला. यह दोनों पिता-पुत्र सोमवार की रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने खेत से अपने घर की ओर लौट रहे थे. इस समय पंचगव्हाण से निंभोरा बु. के बीच स्थित नाले में बाढ आई हुई थी और पानी के तेज बहाव से होकर गुजरते समय दोनों पिता-पुत्र बाढ के पानी में बह गए. जिसके बाद मंगलवार की सुबह वैभव गवारगुर का शव मिला.





