पति के देहांत के बाद पत्नी को 2 लाख का बीमा दिया

तिवसा/दि.11 – किसी बीमा की किश्त यदी आप मामुली पैसोे में भरते हो तो इसका लाभ कितना और कैसे कठिन अवसर पर मिलेगा यह कहा नही जा सकता. पति द्बारा तिवसा के स्टेट बैंक के जरिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के केवल 436 रुपए भरे थे. पश्चात उनका निधन हो गया. लेकिन उनके मृत्यु के बाद पत्नी को जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई.
पिछले कुछ माह पूर्व तिवसा के सुरेंद्र देशमुख की नैसर्गिक मृत्यु हो गई थी. उनके खाते पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की किश्त भरी रहने की बात बैंक की जांच में सामने आयी. लेकिन उनके परिवार को इसकी कोई भी जानकारी नहीें थी. किंतु स्टेट बैंक तिवसा के व्यवस्थापक मधुकर तलपाडे व उपशाखा प्रबंधक अमोल नितनवरे ने इस योजना के दस्तावेज पूर्ण कर यह विषय वरिष्ठ कार्यालय को भेजा और प्रयास कर उस परिवार को लाभ दिलवा दिया. आखिरकार शिल्पा सुरेंद्र देशमुख को 2 लाख रुपए का धनादेश दिया गया. यह आर्थिक आधार मिलने से वह भावूक हो गई और बैंक का आभार मानते हुए उनकी आंखे छलक उठी. इस सहायता के लिए भारतीय स्टेट बैंक तिवसा शाखा के व्यवस्थापक मधुकर तलपाडे सहित सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक केतन नाईक, अन्य कर्मचारी ज्योति बोेंडे, नेहा बागडे व अन्य सभी सहकारी उपस्थित थे.

Back to top button