जीत के बाद रूके नहीं गुड्डू उर्फ प्रशांत धर्माले

पहले ही दिन से की काम की शुरूआत

अमरावती/ दि. 19 प्रभाग क्रंमांक 1 शेगांव- रहाटगांव से नवनिर्वाचित पार्षद गुड्डू उर्फ प्रशांत धर्माले को प्रभाग के मतदाताओं ने उनके विकास कार्यो पर विश्वास व्यक्त करते हुए भारी मतों से विजयी बनाया. पार्षद गुड्डू धर्माले ने अपने विजयी की घोषणा होते ही पहले ही दिन से प्रभाग में कार्यो की शुरूआत की.
नगरसेवक पद का सूत्र स्वीकारने के बाद उन्होंने प्रभाग के विविध भागों का दौरा कर जलापूर्ति, रास्ते, स्वच्छता व्यवस्था, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, कचरा संकलन और नागरिकों की सुविधाओं की समीक्षा कर नागरिकों से संवाद साधकर उनकी समस्या, शिकायत और अपेक्षा समझी. प्रभाग में जलापूर्ति अनियमितता, खराब रास्ते, स्वच्छता का अभाव, बंद स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं को लेकर संबंधित मनपा के अधिकारियो को सूचना देते हुए तत्काल कुछ जगहों पर रास्तों की दुरूस्ती व स्वच्छता करने के आदेश दिए.
अपनी शानदार जीत के बाद उनसे बडी संख्या में प्रभाग के नागरिकों ैैने संवाद साधा और विविध समस्याओं का निवेदन सौंपा. इस दौरान पार्षद गुड्डू धर्माले ने कहा कि यह जीत मेरे अकेले की नहीं है. यह जीत प्रभाग के प्रत्येक मतदाताओं की है. मतदाताओं ने जो मुझ पर विश्वास जताया है. वह विश्वास नहीं मेरे उपर बडी जिम्मेदारी हैं. प्रमाणिक सेवा, पारदर्शक कामकाज और सर्वांगीण विकास के माध्यम से इस विश्वास को सार्थक ठहराने का मेरा लक्ष्य है.
पार्षद धर्माले ने आगे कहा कि प्रभाग क्रमांक 1 की मूलभूत सुविधा , विकास, परिसर में स्वच्छता, प्रशासन- नागरिको में समन्वय मजबूत करने पर जोर दिया जायेगा. विकास कामों में कोताही नहीं बरती जायेगी. समय पर सभी आवश्यक विकास के काम पूर्ण किए जायेंगे. पहले दिन से ही काम की शुरूआत किए जाने पर प्रभाग के नागरिकों ने समाधान व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी समय में शेगांव- रहाटगांव प्रभाग के विकास को गति मिलेगी.

Back to top button