‘वोट चोरी’ के बाद अब ‘प्रत्याशी चोरी’ कर रही भाजपा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने लगाया आरोप

* चिखलदरा में सीएम के ममेरे भाई की निर्विरोध जीत को बताया षडयंत्र
* बोले – तानाशाह की तरह काम कर रहे सीएम फडणवीस
* प्रतिस्पर्धी दलों सहित आम जनता की आवाज दबाई जा रही
अमरावती /दि.20- जिले की चिखलदरा नगरपरिषद चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती के नगरसेवक पद हेतु निर्विरोध चुने जाने के मुद्दे ने अमरावती में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. इस पृष्ठभूमि में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने अमरावती में आयोजित पत्रकार परिषद में मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी. सपकाल ने आरोप लगाया कि चिखलदरा में मत चोरी और अब उम्मीदवार चोरी का खेल खुलकर खेला जा रहा है. उन्होंने कहा, जो व्यक्ति चिखलदरा में रहता ही नहीं, उसका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है. यह मुख्यमंत्री फडणवीस का बेहद गलत और निंदनीय काम है. उन्होंने दावा किया कि सीएम फडणवीस के रिश्तेदार इस पूरे प्रकरण में सीधे तौर पर हस्तक्षेप कर रहे हैं.
बता दें कि, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल आज अमरावती जिले के दौरे पर है और आज ही चिखलदरा नगर परिषद में प्रभाग क्र. 10-ब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहनेवाले शेख इरशाद जमील सहित अन्य दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पीछे ले लिए. जिसके चलते इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रहनेवाले सीएम फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता खुल गया. इसे एक सोची-समझी साजिश बताते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री फडणवीस के एक ममेरे भाई धर्मादाय आयुक्त हैं और जमीनों की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं, जबकि अब दूसरे ममेरे भाई को चिखलदरा नगर परिषद में नगरसेवक बनाकर चिखलदरा की जमीनें खरीदने का रास्ता साफ किया जा रहा है.
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने यह भी आरोप लगाया कि उम्मीदवारों पर दबाव डालने, धमकाने, लालच देने और यहां तक कि अपहरण करने जैसी घटनाएँ भी हो रही हैं. उम्मीदवारी वापस लेने के लिए धमकियाँ, आर्थिक सौदेबाजी और जान से मारने की चेतावनियाँ दी जा रही हैं, उन्होंने कहा. सपकाल ने इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सीधे जोड़ते हुए कहा कि, इस पूरे चिखलदरा प्रकरण के ‘मुख्य सूत्रधार’ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही हैं, जो अब लगभग किसी तानाशाह की तरह काम कर रहे है. परंतु सीएम फडणवीस सहित भाजपा की यह गुंडागर्दी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद चिखलदरा और अमरावती जिले में चुनावी राजनीति का तापमान तेजी से बढ़ गया है. आने वाले दिनों में यह विवाद कितनी बड़ी राजनीतिक हलचल पैदा करेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.





