मेलघाट में फिर प्रसूता से अनदेखी
बिफरे राजकुमार पटेल

* स्वास्थ्य अधिकारी को निलंबित करें
* स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर हुई थी प्रसूति धारणी/ दि. 21 – चिखलदरा तहसील के खुटीदा की प्रसूता की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही के कारण केन्द्र के बाहर प्रसूति होने के विषय में पूर्व विधायक राजकुमार पटेल खासे खफा हो गये. उन्होंने जिलाधीश से हतरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी और कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.
हुआ यह था कि गत 13 जनवरी को खुटीदा की प्रेेेमती सतीश बेठेकर को प्रसूति पीडा शुरू हुई. उसे सबेरे 11.30 बजे बेठेकर परिवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हतरू ले गये. वहां एक भी डॉक्टर या कर्मचारी उपस्थित नहीं था. जिसके कारण बरामदे में ही प्रेमती की प्रसूति हुई और उसे कन्या रत्न हुआ. काफी देर इंतजार के बाद भी स्वास्थ्य की कोई सुविधा न मिलने पर परिवार के लोग प्रेमती को लेकर घर लौट आए.
पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने इस घटना को अत्यंत अशोभनीय बताया. घोर लापरवाही करनेवाले कर्मचारियों को तुरंत निलंबित करने की मांग उन्होंने कलेक्टर और सीईओ से की.





