निकाय चुनाव को लेकर आघाडी का फैसला जल्द

राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने दी जानकारी

पुणे/दि.20 – महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना उबाठा, कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी द्वारा स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव एक साथ लडने को लेकर चर्चा की जाएगी और जल्द ही अपना निर्णय भी घोषित किया जाएगा, ऐसी जानकारी राकांपा के मुखिया शरद पवार द्वारा दी गई.
अपने गृह नगर बारामती में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए शरद पवार ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अब अगले तीन माह के भीतर स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे. जिसके बारे में महाविकास आघाडी के सभी घटक दल एक साथ आकर चुनाव लडने के बारे में चर्चा करेंगे और साथ मिलकर चुनाव लडने से संबंधित निर्णय भी जल्द घोषित होगा. इस समय शरद पवार ने यह भी कहा कि, मुंबई में उद्धव ठाकरे की काफी बडी ताकत है. जिन्हें विश्वास में लेकर ही चुनाव का सामना किया जाएगा.
इस समय शरद पवार ने अपने भतीजे व डेप्युटी सीएम अजीत पवार का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव के समय रात 12 बजे बैंक खोलकर ‘सेवा’ दी गई. ठीक उसी तरह शायद अब मालेगांव सहकारी शक्कर कारखाने के चुनाव में भी होगा. क्योंकि इस बार भी लगभग वैसे ही स्थिति है और जिनके हाथ में पूरा कारभार है, वही इसके बारे में तय करेंगे. साथ ही साथ महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर हो रहे विवाद पर शरद पवार का कहना रहा कि, हिंदी को लेकर न तो कोई सख्ती या अनिवार्यता होनी चाहिए और न ही हिंदी का विरोध किया जाना चाहिए. चूंकि इस देश में 60 फीसद लोग हिंदी ही बोलते है. अत: हिंदी की अनिवार्यता की कोई जरुरत नहीं है.

Back to top button