भाऊसाहेब के जन्मस्थान पापल में कृषि महाविद्यालय को मंजूरी

श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की बडी सफलता

* शिव परिवार के वर्षों पुराने सपने को मिला साकार रूप
* अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने जताया आभार
अमरावती/दि.18 – शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख उर्फ भाऊसाहेब देशमुख के जन्मगांव पापल में अब कृषि महाविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है. श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान की दीर्घकालीन मांग को महाराष्ट्र सरकार ने आज आधिकारिक रूप से स्वीकार करते हुए कृषि, पशुसंवर्धन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य व्यवसाय विभाग के माध्यम से इस महाविद्यालय को कायमस्वरूपी एवं विनाअनुदानित आधार पर शुरू करने की मंजूरी प्रदान की है.
शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 60 विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता के साथ यह कृषि महाविद्यालय डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला के अंतर्गत कार्यरत होगा.
* राज्य सरकार का विशेष आभार
संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि – यह शिव परिवार की अथक मेहनत और समर्पण की जीत है. महाराष्ट्र शासन द्वारा इस प्रकार का विश्वास जताना वास्तव में गौरव की बात है.उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने गत वर्ष भाऊसाहेब देशमुख की पुण्यतिथि समारोह में पापल में कृषि महाविद्यालय शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया था, जो आज पूरा हुआ. संस्था ने इस मंजूरी में सहयोग देने वाले विधायक प्रताप अडसड एवं विधायक रणधीर सावरकर का भी हृदयपूर्वक आभार जताया.
* मिठाई बांटकर मनाया उत्सव
मंजूरी की खबर मिलते ही श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के मुख्य कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई. पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर आनंद व्यक्त किया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष भैय्यासाहेब पाटील पुसदेकर, कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, सचिव प्राचार्य वि. गो. ठाकरे, अधीक्षक भावना गावंडे सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक वर्गों से श्री शिवाजी शिक्षण संस्था को बधाइयां मिल रही हैं.

Back to top button