कृषि शिक्षा व संशोधन है किसानों की समृद्धि के लिए
सांसद डॉ. अनिल बोंडे का प्रतिपादन

* पीएम किसान सम्मान निधि का किया वितरण
अमरावती/दि.16 – सरकार ने कृषि विज्ञान केंद्र के जरिए खेतों व किसानों के लिए कृषि तंत्रज्ञान की गंगा प्रवाहित की है. साथ ही कई कृषि योजनाओं के जरिए सीधे किसानों तक आर्थिक मदद पहुंचाई है. 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किश्त के तौर पर देशभर के 9.7 करोड किसानों के बैंक खातो में दो-दो हजार रुपए जमा कराए और 20,500 करोड रुपयों की रकम वितरित की. यह सहायता किसानों के हित की है, जिसका फायदा लेने के साथ ही किसानों ने कृषि शिक्षा व संशोधन से अपनी समृद्धि को साधना चाहिए, इस आशय का आवाहन सांसद अनिल बोंडे द्वारा किया गया.
श्रम साफल्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र घातखेड के क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले किसानों व युवाओं को दिखाया गया. कार्यक्रम में उद्घाटक के तौर पर उपस्थित सांसद अनिल बोंडे के हाथों दीप प्रज्वलन किया गया. मंच पर फाउंडेशन के विश्वस्त प्रल्हाद ठाकरे अध्यक्ष के तौर पर तथा जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, अंकुर सीडस् के व्यवस्थापक डॉ. समीर वडालकर, कषि विज्ञान केंद्र घातखेड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कलसकर, वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय बोडणा के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, चिखलदरा तहसील कृषि अधिकारी मडघे व प्रगतिशील किसान संतोष मेटकर उपस्थित थे. प्रास्ताविक डॉ. अतुल कलसकर, संचालन अमर तायडे व आभार प्रदर्शन डॉ. फुसे ने किया.





