साथी अ‍ॅप का विरोध, मंगलवार को कृषि सामग्री विक्रेताओं की हडताल

रक्तदान कर जतायेंगे अपना विरोध

* जिले के 2 हजार कारोबारी होंगे शामिल
अमरावती/ दि. 25- केन्द्र सरकार द्बारा साथी व पेस्टी साइड अ‍ॅप के जरिए बीजों की विक्री बंधनकारक किए जाने के विरोध में कृषि सामग्री विक्रेता के राज्य संगठन माफदा ने आगामी मंगलवार 28 अक्तूबर को राज्य व्यापी हडताल का ऐलान किया है. अमरावती मेें भी हडताल में कृषि सामग्री विक्रेता जोश से सहभागी होंगे, ऐसी जानकारी अमरावती अध्यक्ष मिलिंद इंगोले ने दी. उन्होंने बताया कि अनूठे, अपने अंदाज में कृषि साहित्य विक्रेता अपना विरोध दर्ज करने कॉटन मार्केट रोड स्थित किसान कृषि केन्द्र में रक्तदान करेंगे. उन्होंने दावा किया कि जिले के लगभग 2 हजार व्यापारी जोश व खरोश के साथ हडताल में सहभागी होंगे. इंगोले ने यह भी बताया कि मंगलवार की हडताल सरकार को चेतावनी देने के लिए है. इसके बाद भी सरकार अपने निर्णय पर कायम रहती है तो आगे बेमुद्दत संप भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि असो. ने जिलाधीश और कृषि अधीक्षक अधिकारी को इस बारे में अपना निवेदन सौंप दिया है.
निवेदन पर मिलिंद इंगोलेे के साथ सचिव संजय उबरकर के दस्तखत है. जिसमें कहा गया कि 28 अक्तूबर को सभी कृषि सेवा केन्द्र पूरे दिन, पूर्णत: बंद रहेंगे. उस दिन कोई बीज, खाद, कीटनाशक, अन्य उत्पादन विक्री हेतु उपलब्ध नहीं होंगे. आंदोलन में असो. के सभी पदाधिकारी सर्वश्री वीरेंद्र शर्मा, मनोहर अग्रवाल, सुहास ठाकरे, राजेश अग्रवाल, सुजीत मूंधडा, अभिषेक कडू, उमेश सोनोने, पंकज गांधी, कैलाश मालवीय, जगदीश सारडा, पुरूषोत्तम अग्रवाल, गिरीश राठी, जयेंद्र टावरी, सुनील शिरभाते, अमित गांधी, योगेश भट्टड, सुनील सावरकर, घनश्याम राठी, राजेश बजाज, नीतेश गांधी, जयेश लढ्ढा, नीतेश कानेरकर आदि अनेक सहभागी हो रहे हैं और अपने साथियों से निवेदन कर रहे हैं.

Back to top button