कृषि सामग्री विक्रेताओं की हडताल सफल
20 करोड का व्यापार ठप

* सरकार के फैसले का रक्तदान कर किया अनूठा विरोध, 65 यूनिट एकत्र
* साथी और पेस्टीसाइड अॅप अनिवार्य किए जाने का विरोध
अमरावती/ दि.28-जिले के 1500 से अधिक कृषि सामग्री विक्रेताओं की एकदिवसीय हडताल आज सफल रही. 15 से 20 करोड का बिजनेस ठप रहने का दावा संगठन के अध्यक्ष मिलिंद इंगोले ने किया. उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार द्बारा साथी और पेस्टीसाइड अॅप बंधनकारक किए जाने का विरोध करते हुए राज्यव्यापी हडताल का आयोजन आज किया गया. अमरावती में संगठन ने हमेशा की तरह अनूठा अंदाज अपनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन कॉटन मार्केट रोड पर स्थित किसान कृषि केन्द्र में रक्तदान कर किया.
उन्होंने दावा किया कि जिले के लगभग 1500 व्यापारी जोश व खरोश के साथ हडताल में सहभागी हुए. इंगोले ने यह भी बताया कि मंगलवार की हडताल सरकार को चेतावनी देने के लिए है. इसके बाद भी सरकार अपने निर्णय पर कायम रहती है तो आगे बेमुद्दत संप भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि असो. ने जिलाधीश और कृषि अधीक्षक अधिकारी को इस बारे में अपना निवेदन सौंप दिया है.
रबी सीजन शुरू होने के बावजूद आज महाराष्ट्र में कोई बीज, खाद, कीटनाशक, अन्य उत्पादन विक्री हेतु उपलब्ध नहीं हुए. आंदोलन में असो. के सभी पदाधिकारी सर्वश्री वीरेंद्र शर्मा, मनोहर अग्रवाल, सुहास ठाकरे, राजेश अग्रवाल, सुजीत मूंधडा, अभिषेक कडू, उमेश सोनोने, पंकज गांधी, कैलाश मालवीय, जगदीश सारडा, पुरूषोत्तम अग्रवाल, गिरीश राठी, जयेंद्र टावरी, सुनील शिरभाते, अमित गांधी, योगेश भट्टड, सुनील सावरकर, घनश्याम राठी, राजेश बजाज, नीतेश गांधी, जयेश लढ्ढा, नीतेश कानेरकर आदि अनेक सहभागी हुए. उसी प्रकार युवाओं ने जोशपूर्ण अंदाज में रक्तदान किया. समाचार लिखे जाने तक पीडीएमएमसी रक्तपेढी की टीम ने 65 यूनिट रक्त संकलन कर लिया था. 100 से अधिक यूनिट एकत्र होने का विश्वास पदाधिकारियों ने व्यक्त किया है. रक्तदान समिति अमरावती के अध्यक्ष महेन्द्र भूतडा और उनके साथी इस समय मौजूद रहे.





