राजुरवाडी निंभी पिंपलखुटा परिसर के कृषि पंपों को मिलेगी दिन में बिजली

हितेश साबले के प्रयासों को सफलता

मोर्शी/ दि. 17 – रबी सीजन में शुरू होने की शुरूआत में ही महावितरण कंपनी ने किसानों के खेत की बिजली का टाइम बदलने के कारण मोर्शी तहसील के किसानों में रोष व्यक्त किया जा रहा है. निंभी राजुरवाडी पिंपलखुटा में हजारों किसानों के कृषि पंप को दिन में बिजली दी जाए तथा इस भाग के ट्रांसफार्मर की तत्काल बदली करके रात की बिजली का टाइम बदल कर दिन में कृषि पंप को बिजली आपूर्ति करके किसानों के खेत में रात को सिंगल फेज लाइन शुरू करने के के संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव हितेश साबले ने आक्रमक भूमिका लेकर कार्यकारी अभियंता मोर्शी के कार्यालय में ठिया डालकर आंदोलन किया था.
आखिर महावितरण ने आंदोलन की दखल लेकर मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी अंतर्गत सभी कृषि पंप बिजली ग्राहकों को दिन में बिजली आपूर्ति देने के दृष्टिकोण से 33 केव्ही उपकेंद्र पर पॉवर ट्रान्सफॉर्मर क्षमता बढाने के काम 45 दिन में पूरे कर सभी कृषि वाहिनी पर कृषि पंप बिजली ग्राहकों को बिजली आपूर्ति की जायेगी. निंभी पिपलखुटा राजुरवाडी भाग में सभी ट्रान्सफार्मर बदले गये है. हितेश साबले के आंदोलन की दखल लेकर नये ट्रांसफार्मर लगाने का काम युध्दस्तर पर शुरू होने के कारण परिसर के सभी किसानों को राहत मिलेगी. महावितरण कंपनी ने दिए गये लिखित आश्वासन के बाद विभागीय कार्यालय मोर्शी में 17 नवंबर को होनेवाले ठिया आंदोलन पीछे लिया गया, ऐसा हितेश साबले ने बताया.

विद्युत विभाग द्बारा निंभी राजुरवाडी में पिंपलखुटा फीडर पर ओव्हर लोडिंग के कारण निर्माण समस्या 45 दिन में दूर किए जाने के कारण इस भाग के किसानों को खेत पंप के लिए अब दिन में बिजली आपूर्ति किए जाने की जानकारी बिजली विभाग द्बारा दी गई है. दिन में बिजली आपूर्ति किए जाने से वन्य प्राणियों के संचार के कारण भयभीत परिसर के हजारों किसानों को राहत मिलेगी.
हितेश साबले, महासचिव राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष

Back to top button