कल कृषि सम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह

स्व. विनायक देशमुख कृषि व शोध प्रतिष्ठान का उपक्रम

अमरावती/दि.20 – बहुजन समाज के ह्दय, सम्राट महाराष्ट्र शिक्षा समिति शिराला के संस्थापक जननेता
स्व. विनायक देशमुख कृषि व शोध प्रतिष्टान की ओर से हर वर्ष स्व. विनायक देशमुख की स्मृति में कृषि सम्मेलन तथा उत्कृष्ट किसान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी यह विशाल कृषि सम्मेलन और उत्कृष्ट किसान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मान्यंवर मंत्री तथा प्रतिष्ठ मान्यवरों की उपस्थिती मे कल 21 नवंबर शुक्रवार को स्थानिय कस्तुराबाई जैन विद्यालय परिसर में दोपहर 1 बजे से किया गया है.
स्व. विनायक देशमुख कुशल किसान, कुशल राजनितिज्ञ, सहकार क्षेत्र के ज्ञाता तथा शिक्षा महर्षी के तौर पर न केवल जिले में बल्कि संपुर्ण विदर्भ में परिचित थे. उन्होने शिराला जैसे ग्रामिण किसान भाग में प्रतिकूल हालात में महाराष्ट्र शिक्षा समिति की स्थापना कर शिक्षा की गंगोत्री को गोरगरीबों के घर घर तक पहुंचाया इस संस्था ने ग्रामिण भाग में शाला,कॉलेज की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र को खोल दिया वर्तमान में उनेक गरीब परिवार के लडके -लडकिंया उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पद पर विराजमान है. ऐसे इस सेवाभावी व्यक्तिमत्व स्व. विनायक देशमुख के कार्यों की धरोहर को उनके सुपुत्र मनोज देशमुख आगे बढा रहे है. उसी के एक हिस्से के तौर पर कल 21 नवंबर शुक्रवार को यह भव्य आयोजन किया गया है.
कृषि सम्मेलन व पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता विधायक संजय खोडके करेंगे तथा उद्घाटन कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे के हस्ते किया जाएगा. प्रमुख अतिथी के रूप में विधायक सुलभा खोडके, देवेन्द्र भुयार, सुरेखा ठाकरे, सुनील व-हाडे, संतोष महात्मे, राजा देशमुख, सरपंच अंकिता तायडे, प्रशांत कालबांडे, अभय महल्ले, अमरावती कृषि उपज मंडी के संचालक मिलिंद तायडे उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम का अयोजन अल्का देशमुख, संजय भुयार, मंगेश कालमेघ, डॉ. सचिन देशमुख, भावना कालमेघ, कैलाश देशमुख, सुरज फरतोडे व्दारा किया गया है. एवंम पुरस्कार चयन समिति में उध्दव भोवाले, विलास खवले, सईदखां पठान, दादाराव कापसे, रवि खाडे, दिलीप लादे, बाबूराव बोरालकर , अभिजित देंशमुख, संजय भोवालू, वामन नागदिवे, संदिप उके का समावेश है. इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह मनोज देशमुख ने किया है.

Back to top button