तायक्वांडो में आहील अहमद का शानदार प्रदर्शन

राज्य स्तर पर प्राप्त किया द्वितीय स्थान

* सर्वत्र किया जा रहा अभिनंदन
अमरावती/दि.21 – अमरावती के खिलाड़ी आहील इफ्तेखार अहमद ने अमरावती जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है. रविवर 20 जुलाई को नाशिक में आयोजित 34वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय तायक्वांडो स्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल कर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है. आहील, नमूना निवासी शेख महबूब के पोते उनकी इस कामयाबी से न केवल परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि अमरावती के खेल जगत में भी गर्व की अनुभूति हुई है. इस उपलब्धि का श्रेय आहील ने अपने कोच शहेजाद खान (अचीवर तायक्वांडो स्पोर्ट्स क्लब, पैराडाइज कॉलोनी, अमरावती) को दिया, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने कठिन अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया. परिवार व समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने आहील को इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं. आहील के दादा शेख महबूब, छोटे दादा शेख महमूद, नाना आमीन अहमद, डॉ. पप्पू, बडे पापा मुख्तार अहमद सहित अन्य परिजन इरफान अहमद उर्फ गुड्डू, इमरान अहमद, नवेद अहमद, परवेज अहमद, अतहर अहमद, अरशद अहमद, आवेज अहमद व मुश्ताक मामा ने अभिनंदन किया. आहील की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करती है, बल्कि शहर के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनी है.

Back to top button