अहिल्यादेवी होलकर गौरव अभियान जारी

अमरावती /दि.19 – पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर गौरव अभियान 1 जुलाई 2025 से 31 मई 2026 तक जिले में चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के मार्फत प्रति माह प्रत्येक संस्था में महिलाओं के स्वास्थ के संदर्भ में उपक्रम चलाया जाएगा. इन उपक्रमों के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्था निहाय प्रति माह शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस गौरव अभियान, महिला सक्षमीकरण में महिलाओं के लिए कुल 488 स्वास्थ्य संस्था यह उपक्रम चलाएगी. इनमें 5 लाख 86 हजार 238 महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस अभियान के अंतर्गत विविध प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई है.

Back to top button