अमरावती पुलिस आयुक्तालय में एआई तकनीक से निगरानी मजबूत

24 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए; पुलिस आयुक्त अरविंद चवारिया स्वयं रख रहे निगरानी पर नजर

अमरावती/दि.22 – शहर की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने के लिए अमरावती पुलिस आयुक्तालय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सीसीटीवी प्रणाली की शुरुआत की है. इस पहल के तहत परिसर में 24 एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे. पुलिस आयुक्त अरविंद चवारिया सीधे तौर पर इस निगरानी प्रणाली की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
* अपराध रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका
ये उन्नत कैमरे दूर से भी वस्तुओं और व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से डिटेक्ट करने में सक्षम हैं. संदिग्ध गतिविधियों की पहचान स्वतः होने से पुलिस की प्रतिक्रिया समय में कमी आएगी और अपराधों पर लगाम कसने में यह तकनीक महत्वपूर्ण साबित होगी. आगामी समय में शहरभर में लगने वाले नए कैमरों में भी इसी तरह के एआई फीचर्स शामिल किए जाने की संभावना है.
* भीड़ प्रबंधन और पारदर्शिता में मदद
एआई सिस्टम सीपी ऑफिस में आने वाले लोगों की संख्या को पहचानकर अलर्ट जनरेट करता है. इससे भीड़ प्रबंधन आसान होता है और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन बेहतर तरीके से कराया जा सकता है. इसके अलावा, आयुक्तालय के विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों की स्पष्ट फुटेज उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे प्रशासनिक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व दोनों बढ़ते हैं. किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई संभव होती है.
* विभाग को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम
पुलिस आयुक्त अरविंद चवारिया ने कहा कि, एआई तकनीक का यह एकीकरण हमारे विभाग को आधुनिक और सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इससे अपराध रोकथाम के साथ नागरिकों की सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाया जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि शीघ्र ही इस तरह की एआई-आधारित निगरानी प्रणाली शहर के अन्य पुलिस थानों में भी लागू की जा सकती है.

Back to top button