एआई के जरिए इंस्टाग्राम पर युवती की बदनामी

अमरावती/दि.3 – शहर के एक नामांकित महाविद्यालय में पढनेवाली छात्रा के दो लोगों के साथ एआई तकनीक के जरिए बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उक्त छात्रा की बदनामी किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर साईबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने ‘विद्याभारती कनफेशन्स एमएच-27’ नामक इंस्टा आईडी पर उक्त छात्रा का प्रोफाइल फोटो रखने के साथ ही उसके महाविद्यालय में इस वर्ष हुए शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के फोटो व वीडियो पोस्ट करने के साथ ही उसमें एआई तकनीक का प्रयोग कर उक्त छात्रा का उसके शिक्षकों के साथ आपत्तिजनक संबंध रहने की बात दर्शायी गई. जिससे उक्त छात्रा की समाज में बदनामी हुई और उसे लज्जा का सामना करना पडा. यह शिकायत मिलते ही साईबर पुलिस ने बीएनएस व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.





