नागपुर में एम्स की छात्रा ने की आत्महत्या
डीआईजी पांडे की थी बेटी

नागपुर/दि.14 – एम्स से स्नातकोत्तर वैद्यकीय शिक्षा लेने वाली छात्रा ने आत्महत्या करने की घटना सोनेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. संबंधित छात्रा केंद्रीय आरक्षित पुलिस दल के उपमहानिरीक्षक कृष्णकांत पांडे की बेटी है. उसकी आत्महत्या से एम्स में खलबली मची है.
समृद्धी कृष्णकांत पांडे (25, मंजिरा अपार्टमेंट, शिव कैलास, मिहान ) यह मृतक छात्रा का नाम है. वह एम्स में त्वचारोग विभाग में स्नातकोत्तर अभ्यासक्रम की प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह अपनी एक सहेली के साथ संबंधित फ्लॅट में रह रही थी. दोनों भी एकही विभाग में शिक्षा ले रही थी. 25 जुलाई से साथ रह रही थी. बुधवार की सुबह 7.50 बजे उसकी सहेली एम्स में गई थी. उस समय समृद्धी घर पर अकेली ही थी. उसकी सहेली जब रात 8 बजे घर लौटी तो फ्लॅट का दरवाजा लॉक था. सहेली ने जब अपने पास की दूसरी चाबी से ताला खोलो तो उसे झटका लगा. हॉल में कत्थे रंग की चुनरी से सीलिंग फैन को फांसी लगी अवस्था में समृद्धी दिखाई दी. सहेली की चिल्लापुकार सुनकर आसपडोस के लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सोनेगांव पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा. समृद्धी के पिता और परिवारजनों को इस घटना की जानकारी दी गई. सोनेगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत की घटना दर्ज की. समृद्धि के पिता कृष्णकांत पांडे सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक है. अनेक नक्सली प्रभावित क्षेत्र में उन्होंने प्रतिकूल परिस्थिति में काम किया है. इसलिए समृद्धी भी मानसिक रूप से मजबूत थी. उसने आत्मघाती कदम उठाने से उसके परिवारजनों को गहरा सदमा लगा है.





