टाइमिंग के सुधरते ही विमान यात्रियों की संख्या बढी

गत रोज 67 लोगों ने मुंबई के लिए भरी उडान

* अमरावती-मुंबई विमान सेवा के लिए नया शेड्यूल लागू
* अब सप्ताह में 4 दिन मुंबई के लिए फ्लाईट रहेगी उपलब्ध
अमरावती/दि.27 – अमरावती से मुंबई के बीच हवाई सेवा का परिचालन करनेवाली अलायंस एअर कंपनी द्वारा कल रविवार 26 अक्तूबर से अपनी विमान सेवा के टाइम टेबल बदलाव किया गया और अब तक सप्ताह में तीन दिन दोपहर के बाद मुंबई के लिए रवाना होनेवाले विमान ने कल पहली बार सुबह 9.15 बजे मुंबई हेतु उडान भरी. साथ ही अब अमरावती-मुंबई विमान सेवा को सप्ताह में तीन दिन की बजाए चार दिन चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते अब प्रति सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को अमरावती से मुंबई के बीच अलायंस एअर की विमान सेवा उपलब्ध रहेगी. ऐसे में अमरावती-मुंबई विमान सेवा का टाइम टेबल सुधरते ही अमरावती से मुंबई जानेवाले विमान यात्रियों की संख्या में भी जबरदस्त उछाल आया और कल रविवार को अलायंस एअर के 72 सीटर विमान के जरिए 67 हवाई यात्रियों ने मुंबई हेतु उडान भरी और नए टाइम टेबल के लागू होने के बाद पहले ही दिन अमरावती-मुंबई विमान का आरक्षण हाउसफुल दिखाई दिया.
बता दें कि, विगत करीब दो-ढाई दशकों की लंबी जद्दोजहद और सतत प्रयास के बाद जारी वर्ष में विगत अप्रैल माह के दौरान अमरावती विमानतल का उदघाटन करते हुए यहां से मुंबई के लिए यात्री उडाने शुरु की गई थी और अमरावती से मुंबई के बीच हवाई सेवा के परिचालन का जिम्मा अलायंस एअर कंपनी को दिया गया था. जिसके द्वारा सप्ताह में तीन दिन अमरावती-मुंबई फ्लाईट का शेड्यूल तय किया गया था. जिसके तहत तीनों दिन दोपहर 2 बजे के आसपास मुंबई हवाई जहाज रवाना होकर अमरावती विमानतल पर पहुंचता था और यहां से शाम 4 बजे के आसपास वापसी की उडान भरते हुए मुंबई के लिए रवाना होता था. चूंकि अमरावती निवासी लोगों को सुबह के वक्त मुंबई पहुंचकर वहां पर पूरे दिनभर के दौरान अपने कामकाज करने होते है. ऐसे में अमरावती-मुंबई विमान सेवा का यह टाइम टेबल किसी भी लिहाज से यात्रियों के लिए सुविधाजनक नहीं था. जिसके चलते अमरावती-मुंबई विमान सेवा को अपेक्षित संख्या में यात्री नहीं मिल रहे थे. साथ ही साथ कई बार हवाई सेवा का नियोजन भी गडबडा रहा था. ऐसे में यात्रियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विमान सेवा के टाइम टेबल में संशोधन किए जाने की मांग पूरजोर तरीके से उठाई जा रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए अलायंस एअर कंपनी ने नया टाइम टेबल बनाते हुए उसे 26 अक्तूबर से अमल में लाना भी शुरु कर दिया. जिसके चलते कल 26 अक्तूबर को सुबह 7.05 बजे अलायंस एअर कंपनी का विमान मुंबई से रवाना होकर अमरावती एअरपोर्ट पर सुबह 8.50 बजे पहुंचा और मुंबई से आए यात्रियों को यहां उतारने के बाद अमरावती एअरपोर्ट से सवार हुए यात्रियों को लेकर सुबह 9.15 बजे इस विमान ने मुंबई के लिए उडान भरी और यह विमान सुबह 11 बजे मुंबई एअरपोर्ट पर पहुंच गया. इसके साथ ही अब यह विमान सेवा सप्ताह में 4 दिन चलाए जाने की घोषणा करते हुए इस पर अमल करना भी शुरु कर दिया गया है. विमान के शेड्यूल और टाइम टेबल में सुधार होते ही इस विमान सेवा के यात्रियों की संख्या में भी अच्छा-खासा उछाल आया. जिसके तहत जहां रविवार की सुबह मुंबई से अमरावती आनेवाली फ्लाईट हाउसफुल थी, वहीं रविवार को अमरावती से मुंबई जानेवाली फ्लाईट के जरिए 67 यात्री मुंबई हेतु रवाना हुए. लगभग यही स्थिति आज सोमवार की सुबह भी दोनों ओर की फ्लाईट में दिखाई दी.
बता दें कि, अमरावती से कई व्यापारी और सरकारी अधिकारी अपने जरुरी कामकाज के लिए अक्सर ही मुंबई आना-जाना करते है. जो अब तक अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस के जरिए यात्रा किया करते थे और शाम को इस ट्रेन के जरिए मुंबई हेतु रवाना होकर अगले दिन सुबह मुंबई पहुंचने के बाद वहां पूरे दिन अपना कामकाज निपटाने के पश्चात अगली शाम उसी ट्रेन के जरिए मुंबई से अमरावती के लिए रवाना होते थे और रातभर की यात्रा के बाद उससे अगली सुबह अमरावती पहुंच जाया करते थे. ऐसे लोगों के लिए दोपहर के वक्त वाली अमरावती-मुंबई फ्लाईट पूरी तरह से असुविधाजनक हुआ करती थी. क्योंकि दोपहर के समय मुंबई के लिए रवाना होने के बाद वे देर शाम मुंबई पहुंचा करते थे, तब तक मंत्रालय सहित सभी सरकारी कार्यालय एवं मार्केट संबंधी कामकाज का समय समाप्त हो जाया करता था. ऐसे में उन्हें विमान के जरिए काम के वक्त मुंबई पहुंचने के बाद रातभर अपनी जेब से पैसा खर्च करते हुए मुंबई के किसी होटल में रुकना पडता था और अगले दिन कामकाज करने के बाद वापसी का सफर ट्रेन से ही करना पडता था. जिसके चलते ऐसे लोगों का पहले की तुलना में काफी अधिक पैसा खर्च हुआ करता था, परंतु अब अमरावती-मुंबई विमान सेवा के लिए नए शेड्यूल पर अमल शुरु होते ही यह विमान सेवा यात्रियों के लिए काफी हद तक सुविधाजनक हो गई है. क्योंकि अब सुबह 9.15 बजे अमरावती एअरपोर्ट से उडान भरते हुए हवाई यात्री सुबह 11 बजे तक मुंबई पहुंच सकते है. जहां पर पूरा दिन अपना कामकाज निपटाने के बाद शाम को मुंबई-अमरावती ट्रेन के जरिए वापिस भी आ सकते है, या फिर अगर अगले दिन सुबह विमान उपलब्ध है, तो सुबह 7 बजे मुंबई से रवाना होकर सुबह 8.50 बजे तक वे अमरावती पहुंच सकते है. जिसके चलते अब यह विमान सेवा यात्रियों के लिए काफी हद तक सुविधाजनक हो गई है.
* नाईट लैंडींग की सुविधा का जल्द उपलब्ध होना जरुरी
महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी यानि एमएडीसी के अंतर्गत विकसीत किया गया अमरावती विमानतल राज्य का तीसरा व्यवसायिक विमानतल है, जो 389 हेक्टेअर क्षेत्र में स्थापित है. इस विमानतल पर फिलहाल टर्मिनल बिल्डींग व एटीसी बिल्डींग के साथ ही 1850 मीटर की लंबाई और 45 मीटर की चौडाई वाला रनवे पूरी तरह से बनकर तैयार है. साथ ही यहां पर नाईट लैंडींग की सुविधा शुरु करने का काम भी तेजगति के साथ किया जा रहा है. जिसका जल्द से जल्द पूरा होना बेहद जरुरी है. इस सुविधा के शुरु हो जाते ही अमरावती विमानतल पर रात के समय भी विमानों की लैंडींग संभव हो जाएगी. जिसके चलते रात के समय भी अमरावती विमानतल से विमानों की आवाजाही हो सकेगी और यहां से रोजाना सुबह एवं शाम के वक्त विमान सेवा चलाई जा सकेगी.

Back to top button