अजय दातेराव का 150 वां रक्तदान

अमरावती की नगरी का नाम उंचा

*  के आयोजन में दिया खून
अमरावती/ दि. 20- शहर और जिले के रक्तदान आंदोलन में महेन्द्र भूतडा के साथ कंधे से कंधा लगाकर पिछले 3-4 दशकों से समर्पित रूप से कार्य कर रहे अजय विजय दातेराव ने आज दोपहर अपना 150 वां रक्तदान किया तो शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष भैयासाहब देशमुख, पीडीएमएमसी के डीन डॉ. एटी देशमुख और कई गणमान्य मौजूद थे. सभी ने छरहरे और अधिकांश फोटो से दूर रहनेवाले अजय दातेराव को इस माइलस्टोन पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
उल्लेखनीय है कि अमरावती में रक्तदान गतिविधियां पिछले चार दशकों से सुचारू है. यहां स्वैच्छिक रक्तदाताओं की भरमार है. किसी भी रक्त समूह का ब्लड हर समय उपलब्ध हो जाता है. इसके लिए अजय दातेराव और उनके रक्तदान समिति के सहयोगी तत्पर रहते हैं. दातेराव ऐसे कार्यकर्ता है जो अमरावती के लोगों को नागपुर या मुंबई व अन्य शहरों में ऑपरेशन या अन्य मेडिकल इमरजेंसी में खून की आवश्यकता पडी तो उसे उपलब्ध करवाने में एडी चोटी का जोर लगा देते हैं. लगातार फालोअप लेकर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं. यहां बता दे कि अजय दातेराव के अन्य अनेक सहयोगी स्वयं भूतडा सहित प्रमोद शर्मा, श्याम शर्मा रक्तदान, विजय बुच्चा, मोहन लढ्ढा और अनेक नाम है जो 100, 150 से अधिक बार स्वैच्छा से खून देने के लिए अपनी बांह पर सीरिंज चुभो चुके हैं. बल्कि अधिकांश स्वैच्छिक रक्तदाता अपनी फिटनेस के लिए नियमित रक्तदान को श्रेय देते हैं.अजय दातेराव सैकडों रक्तदान शिविरों में प्रबंधों हेतु सर्वप्रथम पहुंचने वालों में रहे हैं. उसी प्रकार रक्तदान समिति द्बारा शहर में नये नये अवसरों और कल्पनाशील रक्तदान शिविरों में भी अजय दातेराव का उल्लेखनीय योगदान रहा है. उदाहरण के तौर पर पति पत्नी संयुक्त रक्तदान शिविर, रंग दे बसंती चोला रक्तदान और प्रतिष्ठानों की वर्षगांठ एवं उद्घाटन अवसर पर शिविर आयोजित करने में दातेराव की कल्पनाशक्ति का योगदान रहा है. हजारों यूनिट रक्त संकलन करनेवाली समिति में अजय दातेराव एक प्रमुख नाम हैं.

Back to top button