अजित ने कोकाटे को बनाया नाशिक का संपर्क मंत्री

छगन भुजबल से नाराजगी

मुंबई/दि.11 – राकांपा (अजित) प्रमुख अजित पवार अपने ही मंत्री छगन भुजबल से नाराज हैं. अब खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे को नाशिक, धुलिया और जलगांव करने के फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. खबर है कि नाशिक भुजबल का गढ माना जाता है. फिर भी उन्हें नजरअंदाज क्यों किया गया है? पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोकाटे को आगामी स्थानीय चुनावों में संगठन को फिर से मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि पार्टी के इस फैसले से भुजबल नाराज हो गए हैं. पार्टी के इस फैसले से आगामी चुनाव में कहीं कोकाटे को भुजबल की नाराजगी भारी न पड जाए, इसको भी देखना होगा.

 

Back to top button