निकाय चुनाव हेतु अजीत दादा का कल तूफानी दौरा

संभाग मेंं अनेक सभाओं को करेंगे संबोधित

अमरावती/ दि. 25- उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के सर्वेसर्वा अजीत दादा पवार कल 26 नवंबर को पश्चिम विदर्भ के तूफानी चुनाव दौरे पर आ रहे हैं. उनकी अनेक सभाओं का इस दौरे में आयोजन रहने की जानकारी राष्ट्रवादी के संगठन महासचिव और विदर्भ संपर्क प्रमुख विधायक संजय खोडके ने यह जानकारी दी. खोडके ने बताया कि सुबह पहली सभा अकोट में होने जा रही है. उपरांत उप मुख्यमंत्री खामगांव भी जायेंगे. वहां पार्टी पदाधिकारियों से भेंट और मीटिंग करेेंगे.
अजीत दादा मलकापुर , चिखली और देउलगांव राजा में जनसभाओं को संबोधित कर राष्ट्रवादी अजीत पवार पक्ष के नगराध्यक्ष और नगरसेवक उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आवाहन करते हुए सरकार की उपलब्धियों को बतायेंगे. पार्टी के प्रमुख लीडर्स उनके साथ इस दौरे के समय रहने की जानकारी दी गई है. अजीत दादा तूफानी दौरे पर आने से राष्ट्रवादी में जोश ोखरोश देखा जा रहा है.

Back to top button