अजीत पवार विमान हादसे की सीबीआई जांच की मांग
राष्ट्रवादी कांग्रेस मोर्शी ने व्यक्त किया संशय

मोर्शी /दि.29 – राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस मोर्शी तहसील अध्यक्ष रुपेश वालके ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान की बारामती में हुई दुर्घटना पर संदेह व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे की सीबीआई जांच की मांग उठाई है. दुर्घटना में अजीत दादा सहित पांच लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी.
रुपेश वालके ने कहा कि, अजीत दादा का विमान हादसा संदिग्ध लग रहा है. दुर्घटना की हाईकोर्ट के न्यायाधीश और मानवाधिकार आयोग से जांच होना आवश्यक है. सही में विमान में कोई तकनीकी समस्या थी या जानबूझकर उसे नादुरुस्त रखा गया. वालके ने यह भी कहा कि, इसके पीछे कोई राजनीतिक षडयंत्र तो नहीं, इन सभी बातों की सीबीआई जांच होना चाहिए.
बुधवार सुबह अजीत पवार का विमान मुंबई से बारामती हेतु उडा था. बारामती के नजदीक विमान लैंडींग के समय क्रैश हो गया. सभी सवार मारे गए. समस्त राज्य पर शोक छा गया. ऐसे में लोकप्रिय नेता अजीत दादा की मृत्यु ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को झकझोर दिया है.





