समर्थ – विवेकानंद कॉलोनी में शिव महापुराण कथा सुनाएंगे आकाश महाराज
गजानन महाराज के प्रकटोत्सव पर आयोजन

अमरावती/ दि. 16 – शहर में श्री गजानन महाराज प्रकटोत्सव को लेकर भक्तों में अपार उत्साह है. वही विभिन्न गजानन महाराज मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन का नियोजन किया गया जा रहा है. कहीं श्रीराम कथा तो कहीं श्रीराम कथा तो कहीं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. समर्थ विवेकानंद कॉलोनी में 1 फरवरी से संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. इसमें आकाश महाराज लक्षणे कोंढाली भक्तों को भगवान शिव की कथा सुनाएंगे. शहर में इसके अलावा छाया कॉलोनी, श्री कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर प्रकटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम की कडी में सुबह काकडा आरती, रूद्राभिषेक व आरती, दोपहर 2 से 6 बजे तक शिव महापुराण कथा, शाम में हरिपाठ तथा 7 से 7.30 बजे तक आरती कार्यक्रम होगा. 1 फरवरी को अक्षय महाराज हरणे का कीर्तन रात्रि 7 से 10 बजे तक होगा. 2 फरवरी को कथा के अलावा बाल कीर्तनकार वैष्णवी खडतकर (आलंदीकर) का कीर्तन , 3 फरवरी को भारूड सम्राट संतोष महाराज भालेराव, 4 भारतीय को मोहनदास चोरे महाराज की खंजिरी भजन तथा 5 फरवरी को स्वरानंद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
6 फरवरी को बाल कीर्तनकार पार्थ महाराज पोटफोडे का कीर्तन, 7 फरवरी पुर्णाहुति यज्ञ होगी. 8 फरवरी को श्री का प्रकट दिन महोत्सव मनाया जायेगा.





