अकोला जिला अस्पताल परिसर की वारदात
नशे में दो लोगों के बीच झगडा, एक की हत्या

* आरोपी घायलावस्था में अरेस्ट
अकोला/ दि. 16- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परिसर में आज तडके 4.30 बजे एक बेघर व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या होने ेसे खलबली मची है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मृतक का नाम शांताराम शिवराम गोपनारायण बताया गया.
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार तडके हुई. शांताराम गोपनारायण अस्पताल परिसर में सोया हुआ था. उसी दौरान शराब के नशे में धुत दो लोगों के बीच झगडा हो गया. विवाद बढ गया कि एक ने शांताराम पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना में हमलावर भी घायल हो गया है. उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि उसके होश में आने के बाद उसकी पहचान तथा हत्या की वजह मालूम हो सकेगी.
सुरक्षा प्रबंध विफल, सीसी टीवी बंद
जीएमसी परिसर में बडी संख्या में बेघर लोग रहते हैं. उनके बीच होनेवाले झगडों से मरीजों और नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड रही है. हत्या की वारदात से साबित हो गया कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था विफल है. वहां लगे सीसी टीवी कैमरे कई दिनों से बंद है. जिससे पुलिस की जांच पडताल में बाधा आ रही है.





