मुद्रांक की एक प्रतिशत रकम उसी दिन मनपा के खाते में

राजस्व मंत्री का बडा ऐलान

* विद्यार्थियों को सभी शुल्क माफ
नागपुर/ दि. 5- प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बडा ऐलान करते हुए जमीन खरीदी विक्री के पंजीयन का मुद्रांक का एक प्रतिशत हिस्सा सीधे स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं अर्थात महापालिका, पालिका, नगर पंचायत को दिया जायेगा. उन्होंने इसके लिए शीघ्र नई कार्यप्रणाली लागू करने की बात भी कही.
अमरावती के पालकमंत्री के रूप में भी प्रभावी ढंग से कार्य कर रहे बावनकुले ने उपरोक्त व्यवस्था लागू करने का कारण भी स्पष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि मुद्रांक शुल्क के एक फीसद अनुदान सरकार के पास जमा हो जाने पश्चात उसके स्थानीय निकायों को भेजने की प्रक्रिया में विलंब हो जाता है. जिससे अपेक्षित विकास कार्य प्रलंबित हो जाते हैं. इसलिए उनके महकमें ने मुद्रांक के एक प्रतिशत हिस्से को संबंधित महापालिका अथवा पालिका को देने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि राज्य में बकाया रकम 7900 करोड तक जा पहुंची है. यह भी देखने में आया कि कई बार 3-4 साल तक फंड वितरित नहीं होता. इसलिए जिस दिन मुद्रांक पंजीयन होता है. उसी दिन 1 प्रतिशत रकम सीधे स्थानीय संस्था के खाते में जमा करने की कार्यप्रणाली सरकार तैयार कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बैठक लेने का ऐलान बावनकुले ने किया. उन्होंने अकोला के विधायक रणधीर सावरकर के ध्यानाकर्षण पर उत्तर देते हुए अकोला मनपा के 35 करोड के अनुदान बकाया होने की बात स्वीकार की.

Back to top button