एनसीपी के अकोला युवा पदाधिकारी ने की आत्महत्या
ट्रेन के सामने कूदकर की इहलीला समाप्त

* अकोला शहर में खलबली
अकोला/दि.27- अजीत पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस विद्यार्थी आघाडी के अकोला महानगर प्रमुख वैभव घुगे द्बारा आत्महत्या किए जाने से खलबली मच गई है. अकोला के पुराने आरटीओ कार्यालय रोड पर रेल पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर वैभव ने आत्महत्या की. मृतक युवक अजीत पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता धनंजय मुंडे के निकट के कार्यकर्ता थे. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया हैं. लेकिन कर्ज में डूबे रहते आत्महत्या की रहने की सूत्रों की प्राथमिक जानकारी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता और पुलिस दल घटनास्थल पहुंच गया. पुलिस के सामने आत्महत्या का सही कारण खोजने की चुनौती हैं.
जानकारी के मुताबिक चलती ट्रेन के सामने कूदकर वैभव घुगे ने आत्महत्या कर ली. यह पदाधिकारी विधायक धनंजय मुंडे का निकट का कार्यकर्ता था, ऐसी जानकारी सामने आयी है. इस घटना के कारण राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मच गई हैं. पुलिस फिलहाल इस आत्मत्या प्रकरण की जांच कर रही है. अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के विद्यार्थी आघाडी के अकोला महानगर प्रमुख वैभव घुगे ने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया हैं. वैभव घुगे की आत्महत्या से उनके परिवार को आघात पहुंचा हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की गई हैं.





