अकोला

टीकाकरण में राज्य के 14 जिले पिछडे

बच्चों के टीकाकरण में नाशिक, नगर, सांगली आगे

* औरंगाबाद सहित नांदेड, परभणी पीछे
अकोला/ दि. 16– कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में 17 मार्च से 12 से 14 वर्ष आयु गुट के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरूआत की गई थी. इस अभियान को शुरू होकर 1 महिना पूर्ण हो चुका है. फिर भी राज्य के 14 जिले अभियान में पिछडे है. इन जिले में 40 प्रतिशत भी उद्देश की पूर्ति नहीं की. राज्य में कोरोना संक्रमण में कमी आने पर तथा शाला व परीक्षा के काल में तथा उसके पश्चात छुट्टियों और त्यौहारों के वजह से 12 से 14 आयु गुट के बच्चों द्बारा टीकाकरण अभियान को प्रतिसाद नहीं दिया गया.
राज्य के 16 जिले में पहले डोज का 50 प्रतिशत उद्देश्य पूर्ण किया गया. वहीं 14 जिले में केवल 40 प्रतिशत ही टीकाकरण किया गया. जिसमें पुणे, मुंबई, ठाणे सहित विदर्भ तथा मराठवाडा के 9 जिले का समावेश है. इस दरमियान 12 से 14 आयु गुट के राज्य में 39 लाख से अधिक लाभार्थी है. जिसमें से 17 लाख 35 हजार लाभार्थियों ने पहला डोज लिया.

Related Articles

Back to top button