अकोला/दि.28– सार्वजनिक वितरण व्यवस्था अंतर्गत एपीएल किसान राशन कार्डधारकों को अनाज के बजाय हर महिने प्रति व्यक्ति 150 रुपए अनुदान दिया जाता है. लेकिन विगत अप्रैल से नवंबर अंत तक आठ महिने की अनुदान की रकम जिले के 1 लाख 50 हजार 427 एपीएल किसान राशन कार्डधारक लाभार्थियों को अब तक मिली नहीं. विगत आठ माह से बकाया अनुदान की रकम किसान लाभार्थियों के खाते में कब जमा होगी? यह प्रश्नचिह्न निर्माण हो गया है. राज्य सरकार के आपूर्ति विभाग ने दिसंबर 2022 में लिए निर्णय नुसार एपीएल किसान राशन कार्डधारकों को अनाज के बजाय प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति 150 रुपए अनुदान की रकम दी जाती है. इसके अनुसार जिले में एपीएल किसान राशन कार्डधारक 38 हजार 589 परिवार के 1 लाख 50 हजार 427 लाभार्थियों के खाते में प्रतिमाह 150 रुपए अनुदान की रकम जमा करने की प्रक्रिया जिला आपूर्ति विभाग द्वारा शुरु की गई. इसमें विगत जनवरी से मार्च अंत तक तीन महिने की अनुदान की रकम 1 लाख 42 किसान लाभार्थियों के खाते में जमा की गई, किंतु इसके बाद विगत अप्रैल से नवंबर अंत तक इन आठ महिने की अनुदान की रकम 1.50 लाख किसानों को अब तक नहीं मिली.