अकोला

अकोला में रामनवमी पर 1 लाख रुद्राक्ष वितरण

शोभायात्रा समिति की घोषणा

अकोला/दि.10- राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने रामनवमी उत्सव की जोरदार तैयारी शुरु कर दी है. 26 मार्च से उत्सव शुरु हो जाएगा. 30मार्च को दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी. उत्सव उपलक्ष्य 1 लाख 11 हजार 101 रुद्राक्ष का वितरण और अन्य उपक्रम रखे गए है. यह जानकारी समिति व्दारा गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गई. समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
समिति ने बताया कि गांधी चौक के चौपाटी परिसर में रामदरबार सजाया जाएगा. अयोध्या राम मंदिर की झांकी साकार की जाएगी. बुधवार 21 मार्च से गुढीपाडवा उत्सव आरंभ होगा. इसी दिन सुबह 10 बजे रुद्राक्ष पूजन समारोह होगा. उपरांत शाम में उत्सव समिति कार्यालय का मान्यवरों के हस्ते उद्घाटन होगा. शुक्रवार 24 मार्च को महिलाओं का गणगौर उत्सव है. इस दिन दोपहर के समय गणगौर घाट में पूजन किया जाएगा. साथ ही मातृशक्ति के लिए सेल्फी पाइंट साकार कर उनका स्वागत समारोह भी होगा. 30 मार्च को जन्मोत्सव के साथ बच्चों के लिए श्रीराम झांकी स्पर्धा ली जाएगी. उत्कृष्ट वेशभूषा एवं आकर्षक परिधान वाले बालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. शाम 7 बजे गांधी चौक में महाआरती होगी. हजारों रामभक्त उसमें सहभागी होंगे. उत्सव दौरान महानगर के 21 विभिन्न मंदिरों में 11 बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा. ऐसे ही शहीद सैनिकों की स्मृति में अमर शहीद गैलरी का निर्माण किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button