अकोला

10 ईस्ट इंडिया कंपनियां हडप कर रही सरकारी नौकरी

अकोला/दि.16– किसी समय एक ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को लूटा था. वहीं अब 10 ईस्ट इंडिया कंपनियों द्बारा महाराष्ट्र को लूटा जा रहा है. शिंदे-फडणवीस-पवार सरकार द्बारा निजी कंपनियों को पदभर्ती का ठेका दिया गया है और महाराष्ट्र मेंं सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही है. इस आशय का आरोप वंचित बहुजन युवा आघाडी द्बारा किया गया है. साथ ही आघाडी के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पातोडे ने चेतावनी दी है कि, वे इसके खिलाफ समूचे राज्य में तीव्र आंदोलन करेंगे.
वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पातोडे के मुताबिक राज्य सरकार द्बारा पदभर्ती के लिए जिस पद्धति को अमल में लाया जा रहा है, वह राज्य के युवाओं पर सबसे बडा आघात है. साथ ही इसके जरिए आरक्षण को पूरी तरह से खारिज करते हुए संविधान बाह्य कृति की जा रही है. यह निजीकरण के बाद लिया गया सबसे बडा असंवैधानिक निर्णय है. जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Back to top button