गहने चुरानेवाली 10 महिला चोरनियां धरी गई
अकोला में आयोजित शिव महापुराण कथा पंडाल में करती थी चोेरियां
* अपराध शाखा पुलिस के दल ने की कार्रवाई
अकोला/ दि. 8- अकोला जिले के म्हैसपुर में बीते 5 मई से आयोजित की गई शिवमहापुराण कथा में लाखों की तादाद में भक्तों की भीड उमड रही है. ऐसे में लाभ उठाते हुए कुछ महिला चोरनियों का गिरोह भी सक्रिय हो गया. महापुराण कथा में महिला भक्तों के सोने के गहने लगातार चोरी होने की शिकायत प्राप्त होने पर अपराध शाखा पुलिस के दल ने गहने चुरानेवाली 10 महिला चोरनियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आशा हरीलाल धोबी, मुंज्जु देवी राजू धोबी, चंदा सोनी धोबी, अनिता सुरेश धोबी ( सभी, रेल्वे स्टेशन के पास, नागपुर), कमलेश सूरजलाल बावरिया, शशि रिंकु बावरियां, कश्मीरा हीरालाल बावरिया (सभी, रंतीत नगर, भरतपुर, राजस्थान ), प्रिया संदीप कल्हाने, सूरया रामप्रसाद लोंडे (दोनों सावंगी मेघे, वर्धा) व लता किशन सापते (भीमनगर, इंदौर, म.प्र.) यह गिरफ्तार किए गए चोर गिरोह के सदस्यों के नाम है. आरोपियों की तलाशी लेने पर मंगलसूत्र के जोडे, मिनी मंगलसूत्र ऐसे 1 लाख 82 हजार कीमत के 32 ग्राम सोने के गहने बरामद किए है. गहने चोरी होने की शिकायत मिलने पर अकोला अपराध शाखा पुलिस के दल ने शिवपुराण कथा समाप्त होने के बाद भोजन करने के लिए जानेवाली महिलाओं की भीड का लाभ उठाकर गहने चुरानेवाली इन महिला चोरनियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष राउत के मार्गदर्शन में संतोष महल्ले, गोपाल ढोले, महेश गावंडे, गोपीलाल मावले, फिरोज खान, भास्कर धोत्रे, खुशाल नेमाडे, मो. आमीर, आकाश मानकर, धीरज वानखडे, चालक नफीज के दल ने की. आगे की कार्रवाई बार्शीटाकली पुलिस कर रही है.