अकोला

अकोला के १ हजार १६ गांव हुए बाधित

२८ करोड़ १० लाख रूपये का हुआ नुकसान

अकोला प्रतिनिधि/दि.२ – जिले में जून से अगस्त के दरम्यान अनेक गांवों में अतिवृष्टि हुई है. जिससे किसानों के खेतों में पानी जमने से फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. फसल नुकसान की अंतिम रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है. इस रिपोर्ट के अनुसार जिले में १ हजार १६ ग्रामीण क्षेत्रों को बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अतिवृष्टि से ३८ हजार ४६३.५४ हेक्टेयर फसलों का नुकसान हुआ है. इसलिए नुकसान प्रभावित किसानों के लिए २८ करोड़ १० लाख ४२ हजार २८२ रूपयों की निधि की आवश्यकता है. यहां बता दे कि जिले में शुरूआती दौर में बारिश में कहर बरपाया. लगातार बारिश से किसानों के खेत की मूंग व उड़द फसल का नुकसान हुआ.वहीं सोयाबीन, तुअर, कपास पर भी अतिवृष्टि का कहर देखने को मिला. इसके अलावा बगीचों का भी नुकसान हुआ है. अनेक खेतों में पानी जमने से फसले खराब हुई है. इसलिए नुकसान होनेवाले क्षेत्रों का संयुक्त पंचनामा करने के आदेश जिलाधिकारी पापलकर ने दिए थे. जिले में १ हजार १६ गांवों को अतिवृष्टि का झटका लगा है. ४९ हजार ८३५ किसानों के ३८ हजार ४६३.५४ हेक्टेयर क्षेत्रों की फसलों का नुकसान हुआ है. बता दे कि जिले के ७ गांवों में ८.२ हेक्टेयर क्षेत्र का नुकसान हुआ है. जिससे प्रभावित २१किसानों के लिए १ लाख २४ हजारा २०० रूपयों की मांग की गई है. ९८२ गांव के ४७ हजार ५३५ किसानों को अतिवृष्टि का खामियाजा भुगतना पड़ा है. संबंधित नुकसानग्रस्त किसानों के लिए २७ करोड़ ८ लाख ८८ हजार १०७ रूपये की डिमांड सरकार के पास की जायेगी.

Related Articles

Back to top button